जुबिली स्पेशल डेस्क
लोकसभा की कार्यवाही 12 बजे तक स्थगित कर दी गई है। हालांकि 12 बजे कार्यवाही शुरू होते ही अविश्वास प्रस्ताव पर बहस होगी। इसके लिए सरकार और विपक्ष ने कमर कस ली है।
बीजेपी से मिली जानकारी के अनुसार बीजेपी संसदीय दल ने बैठक कर रणनीति बनायी है जबकि विपक्ष भी पूरी तरह से तैयार नजर आ रहा है। राहुल गांधी इस बहस में हिस्सा लेते हुए नजर आयेंगे क्योंकि उनकी सदस्या अब बहाल कर दी गई है।
विपक्षी गठबंधन INDIA दल के नेताओं की बैठक संसद में राज्यसभा के नेता प्रतिपक्ष के कार्यालय में हो रही है।
नो कॉन्फिडेंस मोशन से पहले विपक्ष ने अपनी तैयारी की है ताकि वो मोदी सरकार को घेर सके।
लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के लिए 2 दिनों में कुल 12 घंटे का समय अलॉट किया गया है
- 6 घंटे 41 मिनट बीजेपी को
- 1 घंटे 9 मिनट कांग्रेस को
- 30 मिनट डीएमके को
- 30 मिनट तृणमूल कांग्रेस को
- 29 मिनट ysrcp को
- 24 मिनट शिवसेना को
- 21 मिनट जेडीयू को
- 16 मिनट बीजेडी को
- 12 मिनट बीएसपी को
- 12 मिनट बीआरएस को
- 8 मिनट एलजेएसपी को