लखनऊ। करुनेश उपाध्याय (79) और मैन ऑफ द मैच मोहम्मद शरीफ (78) रन की शानदार पारी के बदौलत द दिल्ली कैफे ने प्रथम फिटनेस रेजीमेंट टी-20 कॉरपोरेट क्रिकेट के फाइनल में जीटीबी वॉरियर्स को 80 रन से पराजित कर खिताब पर कब्जा कर लिया।
पार्थ रिपब्लिक ग्राउंड पर खेले गए मैच में द दिल्ली कैफे ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित ओवर में 4 विकेट पर 230 रन का स्कोर बनाया। करुनेश उपाध्या ने मात्र 49 गेंदों पर 10 चौके की मदद से 79 रन की पारी खेली।
उनका साथ देते हुए मोहम्मद शरीफ (78 रन, 30 गेंद, 13 चौके, 2 छक्के) ने भी आतिशी अर्धशतक जड़ा। सन्नी सिंह ने 25 रन बनाये जबकि अनील लाल 18 जोड़े। जवाब में जीटीबी वॉरियर्स की टीम 20 ओवर में नौ विकेट पर 151 रन ही बना सकी। सलामी बल्लेबाज सचिन (52 रन, 40 गेंद, 5 चौके, एक छक्के) ने अर्धशतकीय पारी खेली। उ
नके अलावा मध्य क्रम में विमल गौतब 25 रन,का योगदान दे सके लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके। दिल्ली कैफे से अजीम रहमान ने चार विकेट चटकाये।
शानदार बल्लेबाजी के लिए मोहम्मद शरीफ को मैन ऑफ द मैच का खिताब दिया गया जबकि मनदीप सिंह को मैन ऑफ द सीरीज वहीं सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज का खिताब जीटीबी वॉरियर्स के चेतन को दिया गया। इसके आलावा टूर्नामेंट में 15 विकेट चटकाये वाले दिल्ली केैफे अंकुर पांडेय को दिया गया।सर्वश्रेष्ठ फील्डर के तौर पर जीटीबी वॉरियर्स के अंकित व बेस्ट विकेटकीपर सीआईडी के अभिषेक सैनी को चुना गया।