Thursday - 7 November 2024 - 10:28 AM

लखनऊ के साइकिल सवार फ्रांस में भारत का परचम बुलंद करने के लिए तैयार

डा.प्रभात रंजन और यशेष व्यास ने पीबीपी-2023 (पेरिस-ब्रेस्ट-पेरिस) साइकिलिंग रेस के लिए किया क्वालीफाई

लखनऊ के दो साइकिल सवार डा.प्रभात रंजन और यशेष व्यास फ्रांस की राजधानी पेरिस में 20 अगस्त से शुरू होने वाले पीबीपी-2023 (पेरिस-ब्रेस्ट-पेरिस) साइकिलिंग रेस में भारत का प्रतिनिधित्व करेगे। आज इन साइकिल सवारों को 1090 चौराहे पर पर स्पोर्ट्स नेटवर्क इंडिया के द्वारा आयोजित एक समारोह में सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर इन साइक्लिस्टों के उत्साहवर्द्धन के लिए 30 किमी. की साइकिल रेस का आयोजन किया। ये रेस 1090 चौराहे से शुरू होकर इकाना स्टेडियम, जनेश्वर मिश्र पार्क से होते हुए 1090 चौराहे पर पूरी हुई।

समाप्ति के अवसर पर मुख्य अतिथि स्पोर्ट्स नेटवर्क इंडिया के निदेशक आनन्द किशोर पांडेय (महासचिव, पैडलयात्री साइकिलिंग एसोसिएशन) ने दोनों प्रतिभागियों को सम्मानित करते हुए उन्हें पेरिस में बेहतर प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं दी।

उन्होंने बताया कि यह दूसरी बार है जब लखनऊ के साइक्लिस्ट ने इस रेस के लिए क्वालीफाई किया है। दोनों साइक्लिस्ट पैडलयात्री साइकिलिंग ग्रुप से हैं। इससे पहले 2019 में हुई इसी रेस में पैडलयात्री के लखनऊ के 9 साइक्लिस्ट ने हिस्सा लिया था। इस अवसर पर ब्रिगेडियर परितोष शाह,फैजल फारुकी, संजय अग्रवाल, अभिनव सिंह, संदीप सिंह, डॉ अकुल, दीपेश, प्रतिमा अवस्थी, सीपी सिंह, नईम अंसारी व अन्य कई शहर के साइकिलिस्ट उपस्थित रहे।

बताते चले कि पीबीपी-2023 रेस में 1225 किमी की कुल दूरी एक निश्चित समय सीमा श्रेणी में ही तय किया जाना होता है। समय सीमा की तीन अलग-अलग श्रेणियां: 80 घंटा, 84 घंटा और 90 घंटा होती है। इस रेस के प्रत्येक संस्करण में दुनिया भर की लगभग 200 देशों के 6,000 प्रतिभागी भाग लेते हैं। रेस की शुरुआत रामबोइलेट (पेरिस, फ्रांस के पास) से होती है।

ये दुनिया का सबसे पुराना (टूर डे फ्रांस से भी पुराना) है और ए सी पी फ्रांस के मार्गदर्शन में हर चार साल में एक बार होने वाला बहुत प्रतिष्ठित अंतरराष्ट्रीय साइकिलिंग इवेंट है। पिछली बार इसका आयोजन 2019 में किया गया था।

  • प्रतिभागियों का नाम और श्रेणी 
  • डा.प्रभात रंजन (84 घंटा)
  • यशेष व्यास (84 घंटा)
Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com