जुबिली स्पेशल डेस्क
नई दिल्ली। विपक्षी दलों के गठबंधन ‘इंडिया’ लगातार सुर्खियों में है। दरअसल विपक्षी दलों के गठबंधन ‘इंडिया’ एनडीए को हराने का दावा कर रहा है लेकिन ये इतना आसान नहीं है क्योंकि मोदी भी तीसरी बार पीएम बनने के लिए पूरा जोर लगा रहे हैं।
जैसे-जैसे लोकसभा चुनाव नजदीक आ रहा है वैसे-वैसे पोस्टर वार भी तेज हो गया है। ममता बनर्जी के समर्थन में पश्चिम बंगाल की सडक़ों पर एक पोस्टर लगाया गया है।
इतना ही नहीं इस पोस्टर के माध्यम से विपक्षी दलों के गठबंधन ‘इंडिया’ ने अपनी ताकत दिखाने की कोशिश की है। जगह-जगह पर लगे इन पोस्टर में दिल्ली की ओर इशारा करते हुए ममता बनर्जी की तस्वीर के साथ लिखा गया है- ‘अब बार दिल्ली में इंडिया सरकार.’ खास बात ये है कि बंगाल में लगे इन पोस्टर पर हिंदी में लिखा गया है।
एनडीए को रोकने के लिए पूरा विपक्ष जिसमें 26 विपक्षी दल शामिल है और मोदी सरकार को हटाने के लिए नई रणनीति पर काम कर रहे हैं। पहली बैठक पटना में हुई जबकि दूसरी बैठक बेंगलुरु में 18 जुलाई को हो चुकी है। वहीं तीसरी बैठक मुंबई में होने वाली है। जिसकी तैयारी भी शुरू कर दी गई है।
इंडियन नेशनल डेवलवमेंटल इनक्लूसिव एलायंस- इंडिया नाम ने मोदी सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है। इंडिया गठबंधन की ये बैठक आगामी 31 अगस्त और 1 सितम्बर को मुंबई में होनी है।
विपक्षी गठबंधन की तीसरी बैठक की मेजबानी शरद पवार की राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) और उद्धव ठाकरे की शिवसेना (यूबीटी) मिलकर करेंगी. दोनों ही पार्टियां महाराष्ट्र में कांग्रेस के साथ महाराष्ट्र विकास अघाड़ी गठबंधन का हिस्सा हैं।
कुल मिलाकर अब देखना होगा कि लोकसभा चुनाव तक पूरा विपक्ष एकजुट रहता है या नहीं क्योंकि बीजेपी दावा कर रही है चुनाव आते-आते विपक्ष टूट जायेगा और कई पार्टी फिर से एनडीए में शामिल हो सकती है।