Wednesday - 6 November 2024 - 7:59 AM

85 खिलाड़ियों व विभूतियों को मिला ताइक्वांडो हॉल ऑफ फेम इंडिया अवार्ड

लखनऊ। ताइक्वांडो फेडरेशन ऑफ इंडिया की 47वी वर्षगांठ का समारोह भारत में ताइक्वांडो के जनक जिम्मी आर जगतियानी की उपस्थिति में लखनऊ में गुरुवार 2 अगस्त 2023 को धूमधाम से मनाया गया।

इस मौके पर पूरे देश के विभिन्न प्रांतों से आए सैकड़ों राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी मौजूद थे, जिनमे से 85 खिलाड़ियों को ताइक्वांडो हॉल ऑफ फेम इंडिया अवार्ड-2023 से सम्मानित किया गया।

एलोरा होटल के बैंक्विट हाल में आयोजित समारोह के मुख्य अतिथि एमएलसी पवन सिंह चौहान व विशिष्ट अतिथि सुधीर हलवासिया (पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष, उत्तर प्रदेश भाजपा) व मुंबई से आये ग्रैंड मास्टर महेंद्र मोहन जायसवाल (टाइगर श्राफ के कोच) ने ताइक्वांडो के दिग्गजों को विभिन्न श्रेणियों में अवार्ड प्रदान कर सम्मानित किया।

मुख्य अतिथि ने अपने आर्शीवचन में कहा कि ताइक्वांडो एक बहुत ही शानदार खेल है जो लोगों को अपना शारीरिक व मानसिक स्वास्थ्य बेहतर करने में सहायक होता है।

भारत में ताइक्वांडो के जनक जिम्मी आर जगतियानी ने इस अवसर पर बताया कि इन 47 वर्षो में सात लाख से ज्यादा खिलाड़ी ताइक्वांडो से जुड़े, जबकि इस बीच 40 नेशनल ताइक्वांडो चैंपियनशिप, 6 अंतरराष्ट्रीय चैंपियनशिप, अनेकों नेशनल ओपन ताइक्वांडो चैंपियनशिप आयोजित की गई। इसके साथ ही पूरे देश में तीस हजार ब्लैक बेल्ट धारक, पच्चीस हजार नेशनल इंस्ट्रक्टर व 20000 नेशनल रेफरी बनाए गए।

उन्होंने आगे कहा कि ताइक्वांडो हॉल ऑफ फेम इंडिया अवार्ड की शुरुआत का उद्देश्य था कि भारत में ताइक्वांडो के प्रचार-प्रसार में योगदान देने वाली प्रतिभाओं व विभूतियों को सम्मानित किया जाये। इसके लिए ऐसी 85 प्रतिभावान हस्तियों का चुनाव लाइफटाइम अचीवमेंट, ताइक्वांडो में ग्रैंडमास्टर, ताइक्वांडो में मास्टर, इंटरनेशनल ताइक्वांडो खिलाड़ी, जोखिम उठाने वाले/ताइक्वांडो को आगे बढ़ाने वाले, नेशनल ताइक्वांडो इंस्ट्रक्टर व खिलाड़ी का किया गया, जिनको मेडल व डिप्लोमा सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया। अंत में टेक्निकल चेयरमैन पीटर जगतियानी ने धन्यवाद ज्ञापित किया।

सम्मानित होने वाले मुख्य दिग्गजों की सूची:-

पॉयनियर ऑफ ताइक्वांडो : सुधीर हलवासिया, अशोक भार्गव, गौरव चौहान।
ग्रैंड मास्टर ऑफ ताइक्वांडो : अनिल त्रिपाठी, विनीत गुप्ता, पी.चैतन्य कुमार, नरेश तलरेजा, एम.नागौर, मदन लाल।
लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड : प्रभात चंद्र हजारिका, मनोज वर्मा, राजेश सिंह, संजय कुमार, अजय ई.इदोहू, सौत्रिक गांगुली, श्रीकंदर बेद, दुष्यंत के.नाथ, प्रेम नारायण पाण्डेय, सयंती मंडल, सायक पाल।
मास्टर इन ताइक्वांडो : रवि त्रिपाठी, यश सिंघल, एम.वैष्णवी राव, एम.अक्षय राव, वी.सुमन बाबू, जे.साई रोहन, पी.वी.श्रीनाथ, आशीष सिंह, डाक्टर संतोष चौधरी, वी.विश्वनाथ, वी.मंशा वैष्णवी।
सीनियर मास्टर इंस्ट्रक्टर : कौशिक नायक, संजय अरुण पटेल, नीरज चौधरी, परमार मौलिक, मेजन एन.सेहा, प्रोसेनजीत पॉल।
इंटरनेशनल ताइक्वांडो खिलाड़ी : रामकेश सिंह, सथम शुक्ला, मणि महेश, अरिस्ता सेठ, तृष्ता अभिषेक, आई.विष्णु, मदन मंडल, ध्रुव मंडल, एन.सोजीत, एन.श्रीजा।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com