जुबिली स्पेशल डेस्क
नई दिल्ली। देश की संसद में इन दिनों हंगामा मचा हुआ है। इसका नतीजा ये हो रही है सदन चल नहीं पा रहा है। मणिपुर की घटना को लेकर पूरा विपक्ष मोदी सरकार पर हमला बोल रहा है।
इस बीच लोकसभा में आज दिल्ली सेवा बिल पेश होना था लेकिन भारी हंगामे की वजह से लोकसभा को स्थगित करने पर मजबूर होना पड़ा। बताया जा रहा है कि कल सरकार दिल्ली सेवा बिल पेश करने की तैयारी में है।
हालांकि इस बिल को आज यानी सोमवार को पेश करने के लिए सरकार ने पूरी तैयारी की थी लेकिन हंगामे की वजह से संभव नहीं हो सका जबकि सांसदों को यह बिल एक दिन पहले यानी रविवार को ही सर्कुलेट भी कर दिया गया था।
लेकिन सोमवार को सदन को पहले ही स्थगित कर दिया गया और बिल पेश न हो सका। बता दें कि आम आदमी पार्टी लगातार इस बिल का विरोध कर रही है। ऐसे में मंगलवार को हंगामा होने की पूरी उम्मीद है।