जुबिली न्यूज डेस्क
अब जरा सोचिए कि अगर एक फास्ट फूड चेन जिंदगी भर फ्री में सैंडविच खाने का ऑफर दे तो आपका क्या रिएक्शन होगा। हैरान हो जाएंगे ना और सोचेंगे कि भला ऐसा कौन सा फास्ट फूड चेन है जो अपनी ही ‘बर्बादी’ का ऑफर दे रहा है। मतलब बिना पैसों के कौन जिंदगी भर सैंडविच खिलाएंगे। तो भाई इस फास्टफूड चेन का नाम है सबवे। जी हां, सबवे जहां पर अलग-अलग वैराइटी की सैंडविच मिलती है।
फ्री में सैंडविच खाने के लिए माननी होगी ये शर्त
सैंडविच लवर्स के लिए यह फास्ट फूड चेन धमाकेदार ऑफर लेकर आया है। लेकिन इसके बदले में एक अजीबो गरीब शर्त रखी है। जिसे सुनकर आप हैरान हो जाएंगे। दरअसल, इस कंपनी ने फ्री में सैंडविच खिलाने के बदले में नाम बदलने का ऑफर दिया है। सबवे आपको मुफ्त में तभी जीवन भर सैंडविच खिलाएगा जब आप अपना नाम बदलकर इस कंपनी के नाम पर रख लेंगे। कानूनी रूप से अपना नाम ‘सबवे’ करना होगा। अब आप सोच लीजिए कि फ्री में सैंडविच खाने के लिए अपना नाम बदल सकते हैं कि नहीं। लेकिन हम आपको बताते हैं कैसे इस ऑफर को पाने के लिए अप्लाइ करना होगा।
कैसे करें अप्लाई?
अगर आप इस ऑफर को एक्सेप्ट करने में इंटरेस्टेड हैं तो 1 से 4 अगस्त के बीच SubwayNameChange.com वेबसाइट पर अप्लाई करना होगा। आपको इस वेबसाइट पर जाकर पूरी डिटेल डालनी होगी। बता दें कि ऐसा पहली बार नहीं हुआ है जब इस फास्ट फूड चेन ने इस तरह का अनोखा ऑफर निकला है।
ये भी पढ़ें-छात्रों पर महंगाई की मार, हॉस्टलों और पीजी कमरों पर जीएसटी
इससे पहले भी 2022 में साल भर फ्री सैंडविच ऑफर निकाला था। इसके लिए सबवे नाम का अपने शरीर पर टैटू गुदवाना था। इस टैटू का साइज और डायमेंशन ‘पहले आओ पहले पाओ’ के आधार पर था। बहुत सारे लोगों ने इस ऑफर के लिए अप्लाई भी किया था।