जुबिली स्पेशल डेस्क
नई दिल्ली। जम्मू कश्मीर के कुलगाम में सेना के जवान को अगवा करने की खबर सामने आ रही है। घरवालों ने बताया है कि सेना का जवाब शनिवार शाम से लौटा नहीं है और लापता है।
इस दौरान परिजनों ने एक कार का जिक्र किया है और बताया है कि जिस कार से वो गए थे वो कार उनको मिली है। इस बीच सेना ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया है ताकि जवान का पता लगाया जा सके।
जानकारी के मुताबिक इंडियन आर्मी के जवान 25 वर्षीय जावेद अहमद वानी लेह में तैनात थे लेकिन वो शनिवार की रात से गायब है।
उनकी कार पारनहाल में मिली है। उनके अपहरण की सूचना मिलने के बाद आर्मी ने उनकी तलाश शुरू कर दी है। इस दौरान बड़े पैमाने पर सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। जवाब को खोजने के लिए तलाशी और घेराबंदी की जा रही है।