जुबिली न्यूज डेस्क
बीजेपी लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुट गई है. पार्टी के लिए यूपी सबसे अहम है। यही वजह है कि यहां बीजेपी 8 लाख लोगों को ट्रेनिंग देने की तैयारी में है। इसी क्रम में भाजपा 80 सीटों पर विस्तारक तैयार करने जा रही है. तय रणनीति के मुताबिक नगर निगम से लेकर नगर पंचायत स्तर पर कार्यकर्ताओं पार्टी ट्रेनिंग देगी। इस दौरान नेताओं को पब्लिक से ज्यादा से ज्यादा जुड़ने की ट्रेनिंग दी जाएगी। इसकी शुरुआत जिला अध्यक्ष सम्मेलन के साथ होगी।
बता दे कि इस प्रयास में सबसे पहले जिला अध्यक्षों का प्रशिक्षण शुरू किया जाएगा। प्रदेश के अलग-अलग जिलों में प्रशिक्षण केंद्र लगाए जाएंगे। गाजियाबाद में 5 और 6 अगस्त को कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण दिया जाएगा। 7 और 8 अगस्त को 67 जिला पंचायत अध्यक्षों का प्रशिक्षण हरियाणा में होगा।
ये भी पढ़ें-BJP ने जारी की केंद्रीय पदाधिकारियों की लिस्ट, यूपी से 9 नेताओं को मिली जगह
जानिए कब कहां और किसे दी जाएगी ट्रेनिंग
5 और 6 अगस्त को गाजियाबाद में नेताओं की ट्रेनिंग।
7 और 8 अगस्त को 67 जिला पंचायत अध्यक्षों की ट्रेनिंग,
हरियाणा में होगी जिला पंचायत अध्यक्षों की ट्रेनिंग।
12 और 13 अगस्त को अयोध्या में अवध क्षेत्र की ट्रेनिंग।
19 और 20 अगस्त को गोरखपुर में गोरखपुर क्षेत्र की ट्रेनिंग।
19-20 अगस्त को बिठुर में कानपुर क्षेत्र की होगी ट्रेनिंग।
21 अगस्त को वाराणसी में काशी क्षेत्र के सदस्यों की ट्रेनिंग।
ये भी पढ़ें-शिक्षकों को लेकर तुगलकी फरमान जारी, जानें क्यों कटेगा वेतन
12 और 13 अगस्त को अयोध्या में प्रशिक्षण होगा
इसी क्रम में 12 और 13 अगस्त को अयोध्या में अवध क्षेत्र के कार्यकर्ताओं का प्रशिक्षण होगा। 19 और 20 अगस्त को गोरखपुर में गोरखपुर क्षेत्र के कार्यकर्ताओं के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम तय किया गया है। 19 और 20 अगस्त को बिठूर में कानपुर क्षेत्र की ट्रेनिंग होगी और 21 अगस्त को वाराणसी में काशी क्षेत्र के कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण दिया जाएगा।