लखनऊ। लखनऊ मुए थाई एसोसिएशन के खिलाड़ियों ने नई दिल्ली के त्यागराज स्टेडियम में गत 21 से 23 जुलाई तक आयोजित एशियन मार्शल आर्ट चैंपियनशिप-2023 में शानदार प्रदर्शन करते हुए 13 स्वर्ण व एक रजत पदक जीतकर उत्तर प्रदेश का नाम रोशन किया।
यूनाइटेड वर्ल्ड मार्शल आर्ट फेडरेशन इंडिया के तत्वावधान में आयोजित इस चैंपियनशिप में पदक विजेता खिलाड़ियों को लखनऊ मुए थाई एसोसिएशन के तत्वावधान में आयोजित एक समारोह में सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि डा. सैयद रफत जुबैर रिजवी (कोषाध्यक्ष उत्तर प्रदेश ओलंपिक संघ एवं चेयरमैन उत्तर प्रदेश मुए थाई एसोसिएशन) ने खिलाड़ियों को सम्मानित करते हुए उन्हें उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। उन्होंने इस बात पर हर्ष जताया कि सभी प्रतिभागी खिलाड़ियों ने पदक जीते हैं।
उन्होंने बताया कि स्वर्ण पदक विजेता खिलाड़ी नवंबर में होने वाली आगामी अंतरराष्ट्रीय मुएथाई चैंपियनशिप में प्रतिभाग करेंगे। इस अवसर पर लखनऊ मुएथाई एसोसिएशन के सचिव धर्मेंद्र चौरसिया ने भी खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया व शुभकामनाएं दी।
पदक विजेता खिलाड़ी इस प्रकार हैं:-
स्वर्ण : रोहन सिंह, शिवांश भार्गव, अभय चौरसिया, शताक्षी शुक्ला, सिद्धि अग्रावल, मुस्कान बानो, नैमिष यादव, आर्यन यादव, पीयूष सिंह, राशि सिंह, रिया कश्यप, तनिष कश्यप, दिव्यांशी।
रजत : जय लालवानी
टीम कोच : रोहित राज, टीम मैनेजर : आकाश मौर्य।