जुबिली न्यूज डेस्क
यूपी से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां पुलिस की कार्यशैली से तंग आकर एक महिला ने खुद को आग लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतका की बेटी का आरोप है कि पुलिस ने तीन दिन में 70 हजार वापस करने का दबाव बनाया। इससे आहत होकर उसकी मां ने आत्महत्या कर ली।
मामला गदागंज थाना इलाके के पूरे हसनपुर गांव का है। यहां के रहने वाले लखन के घर लगभग 5 दिन पहले चोरी हुई थी। गांव का रहना वाले लखन ने यहीं के निवासी शिवकुमार मौर्य के नाबालिग बेटे पर आरोप लगाया था। पुलिस इस मामले में बिना एफआईआर दर्ज किए शिवकुमार मौर्य पर पैसा वापस करने का दबाव बना रही थी। आरोप है कि पुलिस की कार्यशैली और समाज के डर से आहत शिवकुमार मौर्य की पत्नी शांति देवी ने खुद पर ज्वलनशील पदार्थ डालकर आग लगा ली।
रोज घर आ रही थी पुलिस
गंभीर तौर पर झुलसी शांति देवी के सीएचसी ले जाया गया। यहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। परिवार के लोंगो ने बताया कि रोज-रोज पुलिस घर पर आ रही थी। इसलिए मां को काफी शर्मिंदगी उठानी पड़ रही थी। इसी कारण उसने यह कदम उठाया। उधर, पुलिस पूरे मामले में पति-पत्नी के विवाद का राग अलाप रही है।
ये भी पढ़ें-चूल्हे से हर साल जा रही लाखों की जान…
सीओ डलमऊ इंद्रपाल सिंह ने बताया
सीओ डलमऊ इंद्रपाल सिंह ने बताया की महिला ने आपसी पति पत्नी के कलह को लेकर अपने ऊपर केरोसिन छिड़ककर आग लगा ली। इसके बाद पीड़िता को गौरा सीएचसी ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया गया। मौके पर गदागंज कोतवाल पहुंचे थे। उन्होंने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है, आगे की कार्रवाई जारी है।