जुबिली स्पेशल डेस्क
नई दिल्ली। मेघालय में मुख्यमंत्री दफ्तर पर लोगों की भीड़ ने हमला बोला है। इस दौरान वहां पर मौजूद पांच सुरक्षाकर्मी घायल हो गए है। बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री कॉनराड संगमा से लोग गारो हिल्स में रहने वाले समूह तुरा शहर को राज्य की सर्दियों की राजधानी बनाने की मांग कर रहे थे।
इसी को लेकर बवाल हुआ था। इतना ही नहीं भूख-हड़ताल पर भी बैठे हुए थे लेकिन मामला तब और आगे बढ़ गया जब लोगों ने सीएम ऑफिर पर हमला बोला है। स्थानीय मीडिया की माने तो उपद्रवियों ने मुख्यमंत्री के दफ्तर पर पथराव करने के साथ-साथ बवाल भी काटा है।
जानकारी मिल रही है कि तुरा में बने सीएम दफ्तर में मुख्यमंत्री कॉनराड संगमा अभी भी मौजूद हैं। जानकारी के मुताबिक पथराव के दौरान सीएम भी वहीं अंदर मौजूद थे। हमला रोकने और भीड़ को काबू करने के लिए सुरक्षाकर्मियों को आंसू गैस का सहारा लेना पड़ा लेकिन इस दौरान कई लोग घायल हुए है।
बताया जा रहा है कि सैकड़ों की संख्या में लोग सीएम ऑफि स पहुंच गए और जमकर नारेबाजी करनी शुरू कर दी। पहले तो भीड़ ने नारेबाजी की और अपनी मांग उठाई। लेकिन जल्द ही भीड़ ने बवाल काटना शुरू कर दिया।
इस दौरान ऑफिस की सुरक्षा में बाहर तैनात पांच सुरक्षाकर्मियों से जमकर झड़प हुई और कई लोग घायल हो गए है। पांच सुरक्षाकर्मियों को चोटें आईं और उनका प्राथमिक उपचार किया जा रहा है।
सोशल मीडिया पर इस घटना की तस्वीरें वायरल हो रही है। सीएम ऑफिस से मिली जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री अभी ऑफिस से बाहर नहीं निकल पाएं हैं, क्योंकि प्रदर्शनकारियों ने रास्ता ब्लॉक कर रखा है।
कुल मिलाकर देखना होगा कि सरकार अगला कदम क्या उठाती है। देखना होगा कि प्रदर्शन करने वाले लोगों की मांग पर सरकार का अगला रूख क्या हो सकता है। फिलहाल मौके पर पुलिस मौजूद है और स्थिति को काबू में करने की कोशिश की जा रही है।