जुबिली न्यूज डेस्क
पटना. इस वक्त आरजेडी खेमे से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है. दरअसल आरजेडी विधायक बच्चा पांडेय के खिलाफ गिरफ्तारी गैर जमानती वारंट जारी किया गया. उतराखंड के चम्पावत जिला के सीनियर सिविल जज ने बच्चा पांडेय के खिलाफ गैर जमानती वारंट किया है. न्यायालय ने चम्पावत जिला के पुलिस अधीक्षक को बच्चा पांडेय को गिरफ्तार कर कोर्ट के समक्ष पेश करने का आदेश जारी किया है.
मिली जानकारी के अनुसार धन सिंह ने बच्चा पांडेय के विरुद्ध चेक बाउंस का एक मामला दर्ज करा रखा है, जिसकी केस संख्या 119/2023 है. इसी मामले की सुनवाई करने के बाद चम्पावत जिला कोर्ट के सीनियर सिविल जज ने बच्चा पांडेय के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया है. बता दें, बच्चा पांडेय सिवान जिला के बड़हरिया विधानसभा क्षेत्र से विधायक हैं.
ये भी पढ़ें-ज्ञानवापी परिसर की हो रही है वीडियोग्राफी, श्चिमी दीवार से गुंबद तक ASI का सर्वे
बताया जा रहा है कि धन सिंह का बच्चा पांडेय के साथ कारोबार का काम होता था. बच्चा पांडेय की एक निर्माण कंपनी है, जिसके लिए उसने धन सिंह से माल मंगवाया था. इस डील के लिए बच्चा पांडेय ने धन सिंह को नगद भुगतान के बदले चेक से पेमेंट किया था. जानकारी के अनुसार यह चेक बाउंस कर गया और इसी मामले में कोर्ट ने बच्चा पांडेय के खिलाफ गैरजमानती वारंट जारी किया है.