जुबिली स्पेशल डेस्क
यूपी की राजधानी लखनऊ में क्रिकेट का बुखार शबाब पर है। किसी जमाने में यूपी एक या दो मैच मिलना भी मुश्किल होता था लेकिन इस बार आईसीसी विश्व कप के एक नहीं बल्कि पांच मैचों की मेजबानी करने जा रहा है।
इतना ही नहीं यूपी में क्रिकेट की बात होती है तो पहले नाम कानपुर के ग्रीन पार्क का लिया जाता था लेकिन अब हालात पूरी तरह से बदल गए है। दरअसल लखनऊ का इकाना स्टेडियम अब क्रिकेट का नया गढ़ बन गया है।
हालांकि यूपीसीए ने साफ कर दिया है कि कानपुर अब भी यूपी क्रिकेट की शान है और वहां पहले की तरह टेस्ट क्रिकेट मैचों का आयोजन होता रहेगा।
दूसरी ओर लखनऊ का इकाना स्टेडियम फटा-फटा क्रिकेट की जंग के साथ-साथ वन डे क्रिकेट के लिए बीसीसीआई की पहली पंसद बनता हुआ नजर आ रहा है। यूपीसीए की माने तो लखनऊ का इकाना स्टेडियम आईसीसी और बीसीसीआई को इतना ज्यादा पसंद आया है कि इस मैदान पर पांच विश्व कप के मैचों का आयोजन करने के लिए सौंपा है। ऐसा पहली बार हो रहा है कि लखनऊ में वर्ल्ड कप के मैच खेले जाएंगे।
इससे पहले 1987 और 1996 के इवेंट में world कप के मुकाबले कानपुर में खेले गए थे। पिछले काफी वक्त से लखनऊ में कई अंतरराष्ट्रीय मुकाबले आयोजित हो चुके हैं।
इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के मैच भी यहां खेले गए थे। इकाना लखनऊ सुपर जायंट्स का घरेलू मैदान था। हालांकि आईपीएल मैच के दौरान इकाना स्टेडियम की पिच पर कई तरह के सवाल उठते रहे हैं।
लो स्कोरिंग मैच की वजह से पिच को लेकर किच-किच देखने को मिली है लेकिन मैदान इतना ज्यादा खूबसूरत है कि बीसीसीआई ने इस पिच को सही करने का फैसला किया।
इसका नतीजा ये हुआ कि इकाना स्टेडियम की पूरी पिच का नक्शा ही बदल गया है। पिच को लेकर बीसीसीआई काफी सक्रिय रहा है और उसने लिहाजा अब यहां विशेष ध्यान दिया जा रहा है। स्टेडियम में नौ के बजाय 11 नई पिचें तैयार की गई है। वहीं इसके साथ-साथ मैदान पर नई घास भी लगाई गई है जो कि काफी अच्छी तरह से बढ़ रही है। यूपीसीए ने दावा किया है कि ये मैदान भारत के टॉप-3 मैदानों मे से एक है।
यूपीसीए के निदेशक युद्धवीर सिंह ने बताया कि मुकाबलों के लिए तैयारियां युद्धस्तर पर चल रही हैं। होटलों की बुकिंग, ट्रांसपोर्टेशन आदि का इंतजाम आईसीसी अपने स्तर पर कर रहा है। अगले माह की शुरुआत में संभवत: टिकटों की ऑनलाइन बिक्री भी शुरु हो सकती है।
इकाना तैयार है मेजबानी के लिए इकाना स्पोर्ट्स सिटी के प्रबंध निदेशक उदय सिन्हा ने बताया उनके स्तर पर तैयारियां शुरू हो गई हैं। आउटफील्ड और पिचों पर काम चल रहा है। बरसात में भी काम नहीं रुकने दिया गया। जल्द ही बीसीसीआई की टीम इकाना स्टेडियम का दौरा करेगी।
वह जो निर्देश या सुझाव देगी उस पर अमल किया जाएगा। कुल मिलाकर विश्व कप की सफल मेजबानी के लिए यूपीसीए और इकाना स्टेडियम कोई कसर नहीं छोड़ेंगा।