जुबिली स्पेशल डेस्क
नई दिल्ली। कांग्रेस नेता और पूर्व सांसद राहुल गांधी ने ‘मोदी सरनेम’ मामले को लेकर अब सुप्रीम कोर्ट पहुंच गए है। स्थानीय मीडिया की माने तो शनिवार को गुजरात हाई कोर्ट के आदेश के खिलाफ याचिका दाखिल की है।
सुप्रीम कोर्ट ‘मोदी सरनेम’ मानहानि मामले में दोषसिद्धि पर रोक लगाने से इनकार संबंधी गुजरात हाई कोर्ट के फैसले के खिलाफ कांग्रेस नेता राहुल गांधी की याचिका पर आज सुनवाई करेगा।
बता दें कि राहुल गांधी को हाईकोर्ट से सात जुलाई को राहत नहीं मिली थी और सजा पर रोक लगाने की उनकी पुनरीक्षण याचिका को खारिज कर दिया था।
इसके बाद राहुल गांधी के पास ज्यादा विकल्प नहीं होने की वजह से अब उन्होंने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। अब देखना होगा कि सुप्रीम कोर्ट से राहुल गांधी को राहत मिलती है या नहीं। बता दें कि राहुल गांधी की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है।
मोदी सरनेम (उपनाम) को लेकर उनके खिलाफ चल रहे मानहानि केस में सूरत कोर्ट से उनका बड़ा झटका लगा था और दो साल की सजा सुनाई थी।
वहीं इस पूरे मामले पर लोकसभा सचिवालय ने भी बड़ा कदम उठाया था और उनको बड़ा झटका दिया है। राहुल गांधी की संसद की सदस्यता को रद्द कर दी गई थी ।
ये फैसला तब लिया गया है जब सूरत कोर्ट ने मानहानि मामले में राहुल गांधी को दोषी करार देते हुए 2 साल की सजा सुनाई थी। राहुल गांधी केरल के वायनाड से सांसद थे । वहीं इसके बाद हाई कोर्ट ने उनको राहत नहीं दी। गुजरात हाई कोर्ट ने मोदी सरनेम मामले में कांग्रेस नेता राहुल गांधी को मिली सजा पर रोक लगाने से इनकार कर दिया था।
कांग्रेस की पूरी कोशिश है किसी तरह से राहुल गांधी को इस मामले से बाहर निकाला जाये। इसके लिए देश के जाने-माने कानून के जानकारों से भी राय ली जा रही है।
दरअसल लोकसभा चुनाव में अब ज्यादा वक्त नहीं रह गया है। ऐसे में कांग्रेस चाहती है कि जल्द से जल्दराहुल गांधी को इस पूरे मामले में राहत मिले।