Friday - 25 October 2024 - 5:45 PM

एमपी में कंडोम भरकर जलाया पुतला, आठ कांग्रेस नेताओं पर केस दर्ज

जुबिली न्यूज डेस्क

एमपी के बैतूल जिले के स्थानीय निकाय में भ्रष्टाचार के विरोध में कांग्रेस नेताओं ने कथित रूप से कंडोम से भरा पुतला जलाया है। पुतला जलाने के मामले में पुलिस ने कांग्रेस के आठ नेताओं के खिलाफ अश्लीलता का मामला दर्ज किया है। एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी। कांग्रेस नेताओं ने मंगलवार को जिला मुख्यालय से लगभग 50 किलोमीटर दूर सारनी शहर में नगर परिषद के कार्यालय में भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए एक विरोध रैली आयोजित की।

सारनी थाने के प्रभारी रत्नाकर हिंगवे ने कहा कि आठ लोगों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 294 (अश्लील कृत्य) के तहत मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने कहा कि पुलिस ने सारनी नगर परिषद के एक सफाई कर्मचारी की शिकायत पर प्रथम सूचना रिपोर्ट  दर्ज की है। शिकायतकर्ता ने कहा कि विरोध प्रदर्शन के दौरान पुतला जलाने से पहले उसमें कंडोम भरे गए थे।

ये भी पढ़ें-मणिपुर में दो महिलाओं को नग्न कर घुमाने वाली घटना पर SC ने सरकार से मांगा जवाब

प्राथमिकी में नामित आठ लोगों में शामिल ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष किशोर चौहान ने कहा कि पुतला दहन विरोध प्रदर्शन का हिस्सा नहीं था। अचानक पुतला कहां से आ गया इसकी मुझे जानकारी नहीं है। चौहान ने कहा कि मैं यह भी नहीं जानता कि इसे कौन लाया। एक अन्य आरोपी जिला कांग्रेस इकाई के अध्यक्ष हेमंत वागद्रे ने कहा कि जब स्थानीय निकाय में भ्रष्टाचार के खिलाफ रैली निकाली जा रही रही थी तो वहां कोई पुतला नहीं था। उन्होंने कहा कि कुछ लोग कांग्रेस की छवि खराब करने के लिए अचानक पुतला लेकर आए। अगर पार्टी का कोई भी कार्यकर्ता इस कृत्य में शामिल पाया गया तो कार्रवाई की जायेगी।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com