जुबिली स्पेशल डेस्क
देश की राजनीति में मौजूदा साल और 2024 काफी अहम है। दरअसल इस साल जहां कई राज्यों में चुनाव होने वाला है तो दूसरी ओर अगले साल लोकसभा चुनाव होगा। इसको लेकर तैयारी शुरू हो गई है।
मोदी को रोकने के लिए पूरा विपक्ष एक मंच पर आता दिख रहा है। विपक्षी दलों की बेंगलुरु में बैठक हुई। दरअसल विपक्षी दलों की बेंगलुरु में चल रही बैठक में तय हुआ है कि अब उनके गुट का नाम INDIA होगा।
बता दे कि पहले कांग्रेस के नेतृत्व वाला यह विपक्षी गुट पहले UPA के नाम से जाना जाता था लेकिन अब इसका नया नाम INDIA रखने का फैसला किया गया है। सभी विपक्षी दल INDIA गठबंधन का हिस्सा होंगे। इस INDIA की फुल फॉर्म ‘इंडियन नेशनल डेमोक्रेटिक इन्क्ल्युसिव एलायंस’ रखी गई है।
इस बीच विपक्षी गठबंधन का नाम I.N.D.I.A. रखने का मामला अब थाने पहुंच गया है। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो इसपर आपत्ति जताते हुए दिल्ली के बाराखंबा पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करवाई गई है। कहा गया है कि I.N.D.I.A. नाम रखना Emblems Act का उल्लंघन बताया है।
Emblems Act के बारे में
Emblems Act को ‘प्रतीक और नाम (अनुचित उपयोग के निवारण) अधिनियम कहा जाता है। रूल के अनुसार यह निशानों और नामों के आधिकारिक उपयोग को नियंत्रित करता है ताकि उनके अनुचित उपयोग से बचा जा सके और राष्ट्रीय प्रतीकों की सुरक्षा कर सके।
बेंगलुरु में विपक्ष की बैठक, एक मंच पर 26 दल
- कांग्रेस
- टीएमसी
- डीएमके
- आम आदमी पार्टी
- जेडीयू
- आरजेडी
- सीपीएम
- सीपीआई
- सीपीआई एमएल
- एनसीपी
- शिवसेना
- समाजवादी पार्टी
- नेशनल कॉन्फ़्रेंस
- पीडीपी
- जेएमएम
- आरएलडी
- आरएसपी
- आईयूएमएल
- केरल कांग्रेस एम
- वीसीके
- एमडीएमके
- केरला जे
- केडीएमके
- फॉरवर्ड ब्लॉक
- एमएमके
- अपना दल (कमेरावादी)
बता दे कि लोकसभा चुनाव को लेकर विपक्ष और एनडीए अपनी-अपनी तैयारी में जुट गया है। जहां एक ओर लोकसभा चुनाव को लेकरसमान विचारधारा वाले 26 दलों के नेताओं ने अपनी ताकत दिखायी है तो दूसरी ओर एनडीए आज 38 दलों के साथ एक अहम बैठक हुई।