जुबिली न्यूज डेस्क
चमोली. उत्तराखंड में बड़ा हादसा हुआ है. चमोली कस्बे में सीवर ट्रीटमेंट प्लांट के पास ट्रांसफार्मर में ब्लास्ट से 15 लोगों की मौत हो गई है. चमोली के एसपी परमेंद्र डोवाल ने घटना की पुष्टि की है. चमोली कस्बे में अलकनंदा नदी के पास यह घटना हुई है. बताया जा रहा है कि ट्रांसफार्मर में पहले ब्लास्ट हुआ और फिर लोग इसकी चपेट में आ गए. घटना में अब तक 10 लोगों की मौत हो गई है. मौके पर राहत एवं बचाव कार्य शुरू है.
नमामि गंगा प्रोजेक्ट पर हादसा
राज्य के एडीजीपी वी मुरुगेशन ने बताया कि एक नमामि गंगा प्रोजेक्ट पर काम चल रहा है. यहां पर करंट लगने से 15 लोगों की मौत हो गई है. मृतकों में 1 पुलिस सबइंस्पेक्टर और 3 होमगार्ड के जवान भी शामिल है. घटना की जांच के आदेश दिए गए हैं. एसपी परमेंद्र डोवाल ने बताया कि अलकनदां नदी के किनारे ट्रांसफार्मर में ब्लास्ट हुआ है. घायलों को जिला अस्पताल भेजा गया है. उधर, ऊर्जा निगम पर लोगों ने लापरवाही के आरोप लगाए हैं और कार्रवाई की मांग की है.
ये भी पढ़ें-सीमा हैदर को लेकर ATS का ऐसे गहराया शक, हाथ लगे कई अहम सुराग
चमोली में घटना स्थल के लिए स्वास्थ मंत्री धन सिंह भी रवाना हुए हैं. उन्होंने न्यायिक जांच के आदेश दिए हैं. स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि हेलीकॉप्टर से घायलों को श्रीनगर हॉस्पिटल लाया जाएगा. घटना में राहत बचाव का काम चल रहा है.