- I – Indian
- N- National
- D- Democractic
- I – Inclusive
- A – Alliance
जुबिली स्पेशल डेस्क
देश की राजनीति में मौजूदा साल और 2024 काफी अहम है। दरअसल इस साल जहां कई राज्यों में चुनाव होने वाला है तो दूसरी ओर अगले साल लोकसभा चुनाव होगा। इसको लेकर तैयारी शुरू हो गई है।
मोदी को रोकने के लिए पूरा विपक्ष एक मंच पर आता दिख रहा है। इतना ही नहीं राज्य स्तर पर इन पार्टियों में भले ही मतभेद हो लेकिन लोकसभा चुनाव के ये दल एक होते हुए नजर आ रहे हैं। आम आमदी पार्टी से लेकर ममता की पार्टी टीएमसी जैसे दल भी अब कांग्रेेस के साथ आकर खड़े हो गए है।
विपक्षी दलों की बेंगलुरु में चल रही बैठक में कई अहम मुद्दों पर चर्चा की गई है। विपक्षी दलों की बेंगलुरु में चल रही बैठक के दूसरे दिन एक बड़ी खबर निकलकर सामने आई है।
दरअसल विपक्षी दलों की बेंगलुरु में चल रही बैठक में तय हुआ है कि अब उनके गुट का नाम INDIA होगा। बता दे कि पहले कांग्रेस के नेतृत्व वाला यह विपक्षी गुट पहले UPA के नाम से जाना जाता था लेकिन अब इसका नया नाम INDIA रखने का फैसला किया गया है।
सभी विपक्षी दल INDIA गठबंधन का हिस्सा होंगे। इस INDIA की फुल फॉर्म ‘इंडियन नेशनल डेमोक्रेटिक इन्क्ल्युसिव एलायंस’ रखी गई है।
RJD ने इंडिया का फुलफॉर्म बताया- INDIA यानी इंडियन नेशनल डेमोक्रेटिक इंक्लूसिव अलायंस। RJD ने इसके साथ लिखा- अब प्रधानमंत्री मोदी को इंडिया कहने में भी पीड़ा होगी।TMC सांसद ने भी ट्वीट किया- चक दे इंडिया। वहीं कांग्रेस सांसद मणिकम टैगोर ने लिखा- इंडिया जीतेगी।
बैठक में मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि हम जानते हैं कि राज्य स्तर पर हमारे बीच कुछ मतभेद हैं, लेकिन ये मतभेद इतने बड़े नहीं हैं कि हम इन्हें अपने पीछे छोड़कर उन लोगों की खातिर आगे न बढ़ सकें, जिन्हें कुचला जा रहा है। हर संस्थान को विपक्ष के खिलाफ हथियार में तब्दील कर दिया गया है। इस बैठक को करने के पीछे हमारा मकसद संविधान, लोकतंत्र, धर्म-निरपेक्षता और सामाजिक न्याय की रक्षा करने का है।