जुबिली स्पेशल डेस्क
नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव अब बेहद करीब है। इस वजह से देश की सियासत में इस वक्त हलचल देखने को मिल रही है। जहां एक ओर एनडीए लगातार अपने कुनबे को आगे बढ़ाने के लिए लगातार कोशिश कर रही है तो दूसरी ओर विपक्षी एकता को भी मजबूत करने के लिए कांग्रेस प्रयास कर रही है।
चुनाव को देखने हुए बीजेपी ने बिहार में चिराग पासवन को अपने पाले में किया है तो उसने यूपी में राजभर को अपने साथ मिला लिया है लेकिन कांग्रेस भी पूरे विपक्ष को एक करने में जुट गई है।
इसी के तहत बेंगलुरु में आज विपक्षी दलों की दूसरी बैठक होने जा रही है। 2024 में बीजेपी को घेरने के लिए दो दिनों तक मंथन होगा। पश्चिम बंगाल की सीएम और टीएमसी चीफ ममता बनर्जी के साथ साथ मल्लिकार्जुन खरगे और अखिलेश यादव पहुंच गए है।
अखिलेश यादव ने कहा कि दो-तिहाई आबादी बीजेपी को हराने जा रही है. मुझे उम्मीद है कि देश की जनता बीजेपी को करारी शिकस्त देगी। मुझे हर तरफ से इनपुट मिल रहे हैं, देश से बीजेपी का सफाया हो जाएगा।
कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने कहा, “हमारा संदेश स्पष्ट है. हमारा संदेश देश की जनता को है कि आप चिंतित न हो, आपके मुद्दे उठाने के लिए हम एकत्रित हो रहे हैं।
सभी लोग अपने-अपने स्वार्थ को अलग कर आ रहे हैं ताकि लोगों की समस्याओं का निदान हो सके. 9 साल में लोग त्रस्त हो गए हैं। मुझे लगता है कि अब सवाल बदलना चाहिए क्योंकि पिछले 9 साल में देश चेहरे का शिकार हुआ है। अब सवाल होना चाहिए कि मुद्दे क्या होंगे?… मैं दावे के साथ ये कह सकता हूं कि नरेंद्र मोदी कल्ट पॉलिटिक्स के आखिरी उदाहरण होंगे क्योंकि उन्होंने लोगों को परेशान कर दिया है।”
·¤æ¢»ýðâ ¿æãUÌè ãñU âÖè çßÂÿæ °·¤ ×¢¿ ÂÚU ¥æØð ÌÕ Áæ·¤ÚU ÕèÁðÂè ·¤æð ÚUæð·¤æ Áæ â·¤Ìæ ãñUÐ ¥æ× ¥æ×Îè ÂæÅUèü Öè §â ÕñÆU·¤ çãUSâæ ãUæð»èÐ