जुबिली स्पेशल डेस्क
भारतीय कुश्ती संघ पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है। पहलवानों ने उनके खिलाफ मोर्चा खोल रखा है और मामला अब कोर्ट में जा पहुंचा है।
वहीं बृजभूषण के खिलाफ दिल्ली पुलिस की चार्जशीट में बहुत कुछ बाते कही गई है। दिल्ली पुलिस की चार्जशीट भी बृजभूषण को परेशान कर सकती है।
अगर गौर करें तो चार्जशीट में कहा है कि 6 रेसलर्स की शिकायतों की अब तक की जांच के आधार पर बृजभूषण शरण सिंह पर केस चलाया जा सकता है। यौन उत्पीडऩ, छेड़छाड़ और पीछा करने जैसे अपराधों के लिए सिंह, केस चलाए जाने और सजा के हकदार हैं।
उधर सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वो महिला पत्रकार से बदसलूकी करते नजर आ रहे हैं। वही इस पूरे मामले पर कांग्रेस ने बीजेपी पर हमला बोला था। दरअसल, प्रियंका गांधी ने ट्वीट कर कहा था कि कानून और नैतिकता कहती है कि महिलाओं के साथ अत्याचार करने वाले आरोपी को उसके पद से हटाया जाए, निष्पक्ष जांच हो, गिरफ्तारी हो और कोर्ट में उसे सजा दिलवाई जाए।
प्रियंका ने सवाल करते हुए कहा, कि “बीजेपी सरकार में देश का मान बढ़ाने वाली महिला खिलाड़ियों के साथ अत्याचार करने वाले आरोपी को बचाया क्यों जाता है, मामले को दबाया क्यों जाता है, जांच में मामले को रफा-दफा क्यों किया जाता है? पूरी सरकार इस मामले पर मौन क्यों है? आरोपी अभी तक बीजेपी में क्यों है और कोई कार्रवाई क्यों नहीं हुई?”
अब बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी पर पलटवार किया है। उन्होंने एक ट्वीट कर लिखा है कि प्रियंका देश को गुमराह करने की कोशिश कर रही हैं। पुलिस की जांच रिपोर्ट से कानून किसी को अपराधी नहीं मानता यह अधिकार कोर्ट का है। बृजभूषण यहीं नहीं रूके उन्होंने प्रियंका गांधी को चुनौती देते हुए कहा कि ट्विटर-ट्विटर खेलना बंद करें और मेरे खिलाफ लोकसभा का चुनाव लडऩे की हिम्मत करें।