जुबिली न्यूज डेस्क
मुंबई. फैंस जिसका बेसब्री से इंतजार कर रहे थे उनका इंतजार अब खत्म हो गया है.अक्षय कुमार की मच अवेटेड फिल्म ‘ओह माय गॉड 2’ यानी ‘ओएमजी 2’ का टीजर लॉन्च हो गया है. फिल्म में अक्षय के साथ-साथ पंकज त्रिपाठी लीड रोल में हैं. ‘ओएमजी 2’ के टीजर में भगवान शिव के प्रति गहरी आस्था रखने वाले एक भक्त की कहानी को दिखाया गया है.
दरअसल फिल्म के 1 मिनट 12 के टीजर को देखकर लगता है कि यह पिछली फिल्म से बिल्कुल अलग है. जहां परेश रावल स्टारर फिल्म में भगवान या अल्लाह के नाम पर लूटने वालों पंडितों और मौलवियों पर तंज कसे गए थे. वहीं, इस फिल्म में काफी कुछ अलग है.
पंकज त्रिपाठी भगवान शिव का भक्त
‘ओएमजी 2’ के टीजर में साफ देखा जा सकता है कि एक भक्त की गहरी आस्था और मेहनत को दिखाया गया है. अक्षय कुमार पिछली फिल्म में भगवान श्रीकृष्ण के किरदार में थे, तो इसमें भगवान शिव के रोल में हैं. फिल्म में पंकज त्रिपाठी कांतिशरण मुद्गल का किरदार निभा रहे हैं, जोकि भगवान शिव का भक्त है. वह आस्थावान है और काफी मेहनत करता है.
ये भी पढ़ें-नेपाल में लापता हो गया हेलिकॉप्टर, 5 विदेश नागरिक सहित 6 लोग थे सवार
हालांकि टीजर में बहुत कुछ छुपाया गया है, लेकिन जितना दिखाया गया है उससे पता चलता है कि यह कहानी भगवान शिव में आस्था रखने वाले एक भक्त की कहानी होगी. फिल्म में अक्षय का लुक काफी अट्रैक्टिव लग रहा है. पंकज त्रिपाठी सच में किसी भक्त की तरह दिख रहे हैं. इसमें ईश्वर पर विश्वास रखने पर जोर दिया गया होगा.
ये भी पढ़ें-‘स्वच्छ भारत’ अभियान के दावों की डब्ल्यूएचओ ने खोला पोल, रिपोर्ट में बड़ा खुलासा
‘ओएमजी 2’ रिलीज डेट
‘ओएमजी 2’ का टीजर सावन के महीने में रिलीज किया गया है. सावन को भगवान शिव का महीना कहा जाता है. सावन में भगवान की शिव की पूजा की जाती है. मेकर्स ने सही मौके पर फिल्म का टीजर रिलीज किया है. फिल्म ठीक 1 महीने बाद 11 अगस्त को रिलीज होगी. फिल्म में यामी गौतम भी अहम किरदार में हैं.