जुबिली स्पेशल डेस्क
नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में शनिवार को एक उफनाती नदी में भारतीय सेना के दो जवान के बहने की खबर है। अधिकारियों के अनुसार इनमें से एक सैनिक का नाम नायब सूबेदार कुलदीप सिंह है जबकि दूसरे जवान के बारे में अभी कोई जानकारी नहीं मिल सकी है।
स्थानीय मीडिया और न्यूज एजेंसी पीटीआई ने बताया है कि पुंछ के सुरानकोटे के पोशाना में ये सैनिक डोगरा नाला पार कर रहे थे लेकिन भारी बारिश के कारण अचानक आयी बाढ़ के कारण वे पानी के तेज बहाव में बह गये।
16 कॉर्प्स के ट्विटर पेज पर लिखा गया है कि व्हाइट नाइट कॉर्प्स के कमांडर और सभी रैंक नायब सूबेदार कुलदीप सिंह के सर्वोच्च बलिदान को सलाम करते हैं।
मौके पर शनिवार शाम को अधिकारियों ने बताया था कि सेना, पुलिस और राज्य आपदा मोचन बल की संयुक्त टीम दोनों की खोज में जुटे हैं लेकिन अभी तक किसी तरह की जानकारी नहीं मिल सकी है।
इस दौरान प्रशासन ने लोगों को भारी बारिश के बाद नदी/नालों से दूर रहने की सलाह दे रहे हैं। देश के कई हिस्सों में बारिश तेज हो रही है। इस वजह से बारिश से नदिया और नाले उफान पर हैं। खराब बारिश की वजह से लोगों को अमरनाथ यात्रा रोकनी पड़ी थी।