Friday - 25 October 2024 - 8:19 PM

Threads Launch: Meta को Twitter ने दी धमकी, मस्क-जुकरबर्ग के बीच जंग शुरू

जुबिली न्यूज डेस्क

Meta Platforms के नए ऐप Threads ने लॉन्च होने के एक दिन में ही धूम मचा दी है। मार्क जुकरबर्ग के इस नए ऐप को ट्विटर क्लोन कहा जा रहा है। अब ट्विटर ने मेटा प्लेटफॉर्म को एक लेटर लिख कर कोर्ट जाने की धमकी दी है। एक दिन में ही मेटा के नए ऐप Threads को 50 मिलियन से ज्यादा यूजर्स ने साइनअप कर दिया है। ऐसा लगता है कि इंस्टाग्राम के करोड़ों यूजर्स का फायदा लेकर नया थ्रेड्स ऐप एलन मस्क के ट्विटर को कड़ी टक्कर देगा।

Meta पर Twitter ने लगाया गंभीर आरोप

ट्विटर के वकील ने अपने पत्र में मेटा पर ट्विटर के उन पूर्व कर्मचारियों को भर्ती करने का आरोप लगाया है ‘जिनके पास ट्विटर के ट्रेड सीक्रेट और दूसरा बेहद गोपनीय जानकारी’ का एक्सेस था। न्यूज वेबसाइट Semafor ने सबसे पहले इस जानकारी को सार्वजनिक किया।

स्पाइरो ने अपने पत्र में लिखा, ‘ट्विटर का इरादा अपनी इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टी अधिकारों को सख्ती से लागू करता है और हमारी मांग है कि मेटा तत्काल प्रभाव से ट्विटर के कोई भी ट्रेड सीक्रेट या बेहद गोपनीय जानकारी का इस्तेमाल बंद करे।मेटा के प्रवक्ता एंडी स्टोन ने एक Threads पोस्ट में कहा, ‘Threads की इंजीनियरिंग टीम में कोई भी पूर्व ट्विटर कर्मचारी शामिल नहीं है- ऐसी कोई भी बात नहीं है।’

प्रतिस्पर्धा अच्छी है, बेइमानी नहीं-एलन 

ट्विटर के एक पूर्व वरिष्ट कर्मचारी ने रॉयटर्स को बताया कि उन्हें Threads में ट्विटर के किसी पूर्व स्टाफ के काम करने के बारे में जानकारी नहीं है और ना ही मेटा में किसी सीनियर कर्मचारी ने जॉइन किया है। इस खबर को लेकर इस बीच मालिक एलन मस्क ट्वीट कर कहा, प्रतिस्पर्धा अच्छी है, बेइमानी नहीं।

आपको बता दें कि Instagram और Facebook दोनों की पेरेंट कंपनी Meta है। और एलन मस्क ने अक्टूबर 2022 में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर को 44 बिलियन डॉलर की एक डील में खरीदा। ट्विटर को इस दौरान Mastodon और Bluesky से भी अच्छी टक्कर मिली है। लेकिन बात करें नए Threads की तो इसके यूजर इंटरफेस में ट्विटर की झलक मिलती है।

ये भी पढ़ें-कांवड़ यात्रा को लेकर 10 से 15 जुलाई तक बंद रहेंगे स्कूल

हालांकि, अभी Threads कीवर्ड सर्च या डायरेक्ट मैसेज सपोर्ट नहीं करता है। इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टी लॉ एक्सपर्ट और स्टैनफोर्ड में लॉ प्रोफेसर Mark Lemley ने कहा कि मेटा के खिलाफ ट्रेड सीक्रेट की चोरी का दावा साबित करने के लिए ट्विटर को पत्र में लिखी बातों के अलावा कुछ और जानकारियों की जरूरत होगी।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com