जुबिली न्यूज डेस्क
कर्नाटक. इन दिनों टमाटर के दाम आसमान छू गए हैं. पिछले कुछ समय से टमाटर के बढ़े दामों के बाद मुनाफाखोरों ने भी इसकी कालाबाजारी करना शुरू कर दिया है. लोगों ने महंगे दामों के चलते टमाटर की खरीद भी कम कर दी है. मार्केट में टमाटर के दाम प्रति किलोग्राम 160 रुपए तक पहुंच गए हैं. इस दौरान खेतों से टमाटर चोरी के मामले भी सामने आने लगे हैं.
जानकारी के मुताबिक कर्नाटक के हासन जिले के हलेबीडु पुलिस स्टेशन अंतर्गत एक महिला किसान ने आरोप लगाया कि गत 4 जुलाई की रात को उसके खेत से 2.5 लाख रुपये के टमाटर चोरी हो गए. महिला किसान धरानी ने आरोप लगाया कि उसने 2 एकड़ की जमीन पर टमाटर उगाये थे. और अब टमाटर की फसल भी काटने के लिए तैयार हो चुकी थी. इसको बाजार में ले जाने की योजना बनाई थी.
बेंगलुरु में टमाटर के दाम 120 रुपए
महिला किसान ने बताया कि बेंगलुरु में टमाटर के दाम 120 रुपए प्रतिकिलो में बिक रहा है. ऐसे में उन्होंने योजना बनाई थी कि फसल को काटकर बाजार में बेच दिया जाए. उसका कहना है कि सेम की फसल तैयार करने में भी उनको भारी नुकसान उठाना पड़ा था. वहीं टमाटर उगाने के लिए भी उनको कर्ज लेना पड़ा था.
ये भी पढ़ें-क्या होने वाली है गहलोत-पायलट में सुलह ?
करीब 50-60 बोरी टमाटर चोरी
इस बार उनकी टमाटर की फसल बहुत अच्छी हुई थी और मार्केट में टमाटर के ऊंचे दामों की वजह से उनको अच्छा मुनाफा मिलने की उम्मीद थी. लेकिन चारों ने उनको बर्बाद कर दिया और पूरी फसल को चोरी करके ले गए. धरानी का कहना है कि चोर करीब 50-60 बोरी टमाटर चोरी करके ले गए और बाकी खड़ी फसल को भी नष्ट कर दिया है. इस मामले में हलेबीडु पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज की गई है. पुलिस ने इस मामले में जांच शुरू कर दी है.