Tuesday - 29 October 2024 - 6:00 PM

स्कॉटलैंड ने किया बड़ा उलटफेर, वर्ल्ड चैम्पियन West Indies ODI वर्ल्ड कप से बाहर

  • वेस्टइंडीज की टीम भारत में होने वाले आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप से बाहर हो गई है
  • वर्ल्ड कप क्वालिफायर के एक अहम मुकाबले में विंडीज को स्कॉटलैंड ने सात विकेट से हरा दिया
  • क्रिकेट इतिहास में पहली बार वेस्टइंडीज टीम किसी वनडे वर्ल्ड कप का हिस्सा नहीं होगी 

जुबिली स्पेशल डेस्क

दो बार की चैम्पियन वेस्टइंडीज इस साल भारत में होने वाले आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप में हिस्सा नहीं ले पाएगी। दरअसल जिम्बाब्वे में खेले जा रहे वर्ल्ड कप क्वालिफायर उसे उलटफेर का शिकार होना पड़ा।

विश्व कप के एक बेहद अहम क्वालिफायर मुकाबले में स्कॉटलैंड की टीम ने वेस्टइंडीज को सात विकेट से हराकर बड़ा उलटफेर किया है।

इसके साथ पहली बार ऐसा होगा जब 50 ओवर के विश्व कप में वेस्टइंडीज की टीम नजर नहीं आयेगी। दो बार की विश्व चैम्पियन वेस्टइंडीज की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 43.5 ओवर में सिर्फ 181 रनों पर ढेर हो गई।

जवाब में स्कॉटलैंड की टीम ने इस लक्ष्य को आसानी से हासिल करते हुए 43.3 ओवर में तीन विकेट खोकर 182 रन बनाकर मुकाबला सात विकेट से अपने नाम कर लिया।

वर्ल्ड कप के लिए क्वालिफाई नहीं कर पाना कैरेबियन क्रिकेट के लिए एक बड़ा झटका है। विश्व क्रिकेट के इतिहास में वेस्टइंडीज टीम वनडे वर्ल्ड कप का हिस्सा नहीं होगी।

Jason Holder’s all-round efforts could not help West Indies avoid defeat against Scotland•Jul 01, 2023•ICC via Getty Images

इससे पहले विंडीज ने ओडीआई वर्ल्ड कप के सभी 12 संस्करणों में भाग लिया था। 1975 और 1979 के वर्ल्ड कप में तो विंडीज ने क्लाइव लॉयड की कप्तानी में वर्ल्ड कप खिताब भी जीता था। वेस्टइंडीज की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 43.5 ओवर में सिर्फ 181 रन ही बना सकी।

इस स्कोर में जेसन होल्डर और रोमारियो शेफर्ड ही कुछ संघर्ष कर पाए। होल्डर ने 79 गेंदों का सामना करते हुए 45 रन बनाए। इस दौरान तीन चौके व एक छक्का लगाया।

वहीं शेफर्ड ने पांच चौकों की मदद से 43 गेंदों पर 36 रनों का योगदान दिया। स्कॉटलैंड की ओर से ब्रैंडन मैकमुलेन ने सबसे ज्यादा तीन विकेट चटकाए। वहीं क्रिस सोल, मॉक वॉट और क्रिस ग्रीव्स को दो-दो सफलताएं हासिल हुईं।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com