जुबिली न्यूज डेस्क
रणबीर कपूर इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘एनिमल’ को लेकर चर्चा में हैं. इस फिल्म में वह संजू की तरह अलग तरह के लुक में नजर आने वाले हैं. रणबीर की फिल्म एनिमल’ में उनका जबरदस्त ट्रांसफॉर्मेशन नजर आने वाले हैं जिसके लिए वह इन दिनों जी तोड़ मेहनत कर रहे हैं. अब रणबीर ने खुद अपने ट्रंसफॉर्मेंशन के बारे में बताया है.
अब अपनी आने वाली फिल्म ‘एनिमल’ को लेकर रणबीर काफी सीरियस हैं. इस फिल्म में उनका हैरान करने वाला बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन नजर आने वाला है. रणबीर कपूर ने खुद बताया है कि कैसे अपने फिटनेस कोच शिवोहम के साथ लगातार काम करने से उन्हें अपने शरीर और डाइट को पहले से कहीं ज्यादा बेहतर बनाया है. ‘ब्रह्मास्त्र’ और ‘शमशेरा’ के बाद रणबीर लव रंजन की अनटाइटल्ड नेक्स्ट और संदीप रेड्डी वांगा की ‘एनिमल’ में दमदार अवतार में नजर आने वाले हैं.
‘संजू’ के बाद, यह दूसरी बार होगा ऐसा
अपनी आने वाली फिल्मों के बारे में बात करते हुए रणबीर ने कहा, ‘मैं अब एक रोम-कॉम फिल्म कर रहा हूं, इसलिए मांग दुबले, फिट और मस्कुलर बॉडी की, बल्कि दुबला चेहरा और टोंड बॉडी रखने की थी. इसके साथ हम दूसरी फिल्म पर भी काम कर रहे हैं जो है ‘एनिमल’ है. इसमें मेरा रोल मस्कुलर बॉडी का है, इसलिए मुझे बॉडी बनाने में कुछ महीने लगेंगे और मुझे लगता है कि यह मेरे लिए बहुत चुनौतीपूर्ण होगा. ‘संजू’ के बाद, यह दूसरी बार होगा जब मैं ऐसा कर रहा हूं, इसलिए मैं बस अपने ट्रेनर के साथ इसकी ट्रेनिंग का इंतज़ार कर रहा हूं.
ये भी पढ़ें-शादी से नाखुश शख्स ने उठाया जानलेवा कद, पत्नी को मारी गोली व बिचौलिया को भी…
गैंगस्टर बनकर जीतेंगे दिल
मीडिया रिपोर्टस् की मानें तो डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा की फिल्म एनिमल में रणबीर कपूर एक खूंखार गैंगस्टर के किरदार में नजर आने वाले हैं. इस फिल्म को लेकर वह खुद भी काफी एक्साइटेड हैं. फिल्म में रणबीर के साथ रश्मिका मंदाना भी नजर आने वाली हैं. इसके साथ ही फिल्म में तृप्ति दामिरी, बॉबी देओल और अनिल कपूर भी अहम भूमिका में हैं. फिल्म को लेकर चर्चा तेज हो गई है. 11 अगस्त को एनिमल फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी. रणबीर कपूर पहली बार किसी फिल्म में गैंगस्टर की भूमिका में नजर आने वाले हैं.