जुबिली न्यूज डेस्क
लोकसभा चुनाव जैसे-जैले नजदिक आ रहा है वैसै-वैसे चुनावी सरगर्मिया भी बढ़ती जा रही है। ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के बाद कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की जमीन पर मौजूदगी जरूर बढ़ी है। वह कन्याकुमारी से कश्मीर पैदल चलते हैं। कभी दिल्ली बाजार में दिखते हैं तो कभी ट्रक से घूमकर ड्राइवरों की समस्याओं को समझते हैं। अमेरिका से लौटकर राहुल गांधी दिल्ली के करोल बाग में बाइक मैकेनिक्स के साथ दिखे। वह एक बाइक की मरम्मत करने के लिए स्क्रू ड्राइवर लेकर काम करते भी दिखाई दे रहे हैं।
जिस समय बीजेपी समान नागरिक संहिता की चर्चा कर रही है, पसमांदा मुसलमानों को अपने साथ जोड़ने की कोशिश करती दिख रही है। आपके मन में सवाल पैदा हो सकता है कि राहुल गांधी ट्रक ड्राइवर और मैकेनिक से क्यों मिल रहे हैं?
लाखों-करोड़ों लोग हैं असंगठित क्षेत्र में
इसका जवाब जानने के लिए आपको समझना होगा कि अपने देश में असंगठित क्षेत्र कितना बड़ा है। जी हां, ऑल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट कांग्रेस के महासचिव एन के गुप्ता बताते हैं कि देश में एक करोड़ से ज्यादा ट्रक हैं, जिसमें करीब 25 प्रतिशत ट्रक खड़े रहते हैं। उन्होंने बताया कि देश में करीब 70 से 75 लाख ट्रक ड्राइवर हैं। इसके अलावा असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले मैकेनिकों की संख्या करीब एक करोड़ हैं। सच्चाई यह भी है कि संगठित क्षेत्र में महज 2 प्रतिशत लोगों को ही रोजगार मिला हुआ है। बाकी सभी असंगठित क्षेत्र में ही काम करते हैं.
ये भी पढ़ें-महाराष्ट्र में बिजली का करंट लगने से 4 लोगों की मौत, कुएं में उतरे थे मोटर ठीक करने
लाखों-करोड़ों लोगों तक पहुंचना
अब आप समझ सकते हैं कि ड्राइवरों और मैकेनिकों से मिलकर राहुल असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले लाखों-करोड़ों लोगों तक पहुंचना चाहते हैं। यह ऐसा तबका है जो रोज काम करता और खाता है। ऐसे कामगारों का दर्द महसूस करने की यह कांग्रेस नेता की एक पहल है। इसे कांग्रेस ‘भारत जोड़ो यात्रा जारी है’ कहकर प्रचारित कर रही है। इस लेबर फोर्स के साथ खास बात यह है कि यहां कोई जाति, धर्म का अंतर नहीं है। लेबर क्लास में हर क्षेत्र का श्रमिक आता है।
ये भी पढ़ें-सेंसर बोर्ड के रिजेक्शन के बाद भी जारी हुआ ‘72 हूरें’ का ट्रेलर
कांग्रेस पार्टी ने राहुल की तस्वीरें शेयर करते हुए ट्वीट किया, ‘यही हाथ हिंदुस्तान बनाते हैं। इन कपड़ों पर लगी कालिख। हमारी खुद्दारी और शान है। ऐसे हाथों को हौसला देने का काम, एक जननायक ही करता है।’