जुबिली न्यूज डेस्क
राजधानी लखनऊ ताजा मामला सामने आया है। जहां प्रवर्तन निदेशालय ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। प्रदेश की बागडोर संभालने वाले अफसरों के नाम इन घोटालों मे सामने आने से सरकार और प्रशासन दोनों की किरकिरी हो रही है। यहां ईडी के पूर्व डिप्टी डायरेक्टर सचिन सावंत के शालीमार वन अपार्टमेंट स्थित घर पर रेड की है।
बताया जा रहा है कि मुंबई में अपनी पोस्टिंग के दौरान उनपर 500 करोड़ की हेराफेरी करने का आरोप है। बता दें कि सावंत इस समय एडिशनल कमिश्नर कस्टम लखनऊ हैं।
शालीमार वन अपार्टमेंट में ईडी का छापा
बता दे कि ईडी के पूर्व डिप्टी डायरेक्टर के यहां ईडी का छापा पड़ गया है। ईडी के पूर्व डिप्टी डायरेक्टर सचिन सावंत के लखनऊ और मुंबई आवास पर ईडी का छापा पड़ा है। सावंत इस समय एडिशनल कमिश्नर कस्टम लखनऊ हैं। सावंत के लखनऊ के शालीमार वन अपार्टमेंट में ईडी का छापा पड़ा है।
ये भी पढ़ें-भारत-कुवैत फुटबॉल मैच में खेल भावना हुई तार-तार…मैदान पर धक्का देकर जमीन पर गिरा दिया …देखें-Video
500 करोड़ की हेराफेरी मामले
ईडी ने यह छापेमारी डायमंड कंपनी की 500 करोड़ की हेराफेरी मामले में की है। सावंत डायमंड कंपनी की 500 करोड़ की हेराफेरी में शामिल थे। सावंत जब मुंबई में ED में थे तब यह कांड किया था।