जुबिली स्पेशल डेस्क
लखनऊ। विराट…विराट… दुनिया भर के स्टेडियम में सुनाई देने वाला क्रिकेट प्रेमियों का यह शोर जल्द इकाना स्टेडियम में भी सुनाई देगा। मौका होगा कि विश्व कप के मुकाबले का।
दरअसल उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ क्रिकेट का नया गढ़ बनता नजर आ रहा है। यहां पर लगातार अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैचों का आयोजन हो रहा है। अभी हाल में आईपीएल के सात मुकाबले यहां पर खेले गए थे।
अब यहां पर विश्व कप के मैचों को आयोजित करने की तैयारी है। दरअसल आईसीसी ने लखनऊ के इकाना स्टेडियम को पांच मैच मेजबानी सौंपी है। इंडियन प्रीमियर लीग के बाद लखनऊ में विश्वकप के मुकाबले धूम देखने को मिलेगी। इतना ही नहीं यहां पर मुकाबले देखने देखने को खेल प्रशंसकों के यूपी सहित देश विदेश से राजधानी पहुंचने की उम्मीद की जा रही है।
पहली बार विराट कोहली, स्टीव स्मिथ, मोहम्मद शमी जैसे बड़े खिलाड़ी अपनी नेशनल टीम की तरफ से खेलते हुए नजर आयेंगे। विश्व कप का टूर्नामेंट 5 अक्टूबर, 2023 से शुरू हो रहा है जबकि फाइनल मैच 19 नवंबर, 2023 को अहमदाबाद में खेला जाएगा. ये टूर्नामेंट 46 दिनों तक चलेगा और देशभर में कुल 10 वेन्यू पर खेला जाएगा। इसमें लखनऊ के भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम में पांच मुकाबले खेले जाएंगे।
इस स्टेडियम ने टीम इंडिया के कई अंतरराष्ट्रीय मैचों की मेजबानी की है, जिसमें 2023 में भारत बनाम न्यूजीलैंड का टी-20 मैच भी शामिल है, जिसमें भारत ने छह विकेट से जीत हासिल की थी। इकाना स्टेडियम कुछ यादगार मैचों का गवाह बना, जिसमें रोहित शर्मा की टी-20 क्रिकेट में वेस्टइंडीज के खिलाफ 111* रन की पारी भी शामिल है, इस पारी के साथ वह टी-20 इंटरनेशनल में चार शतक लगाने वाले पहले खिलाड़ी बन गए।
इससे पहले भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम में आईपीएल के कई मुकाबले खेले जा चुके हैं। इन्हें लेकर क्रिकेट फैंस में जोरदार उत्साह देखने को मिला था।
आईपीएल मैच के दौरान स्टेडियम दर्शकों से खचाखच भरा रहा। यूपी में क्रिकेट की बात जब भी होती है तो कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम का नाम सबसे ऊपर आता है लेकिन इकाना स्टेडियम के बनने के बाद क्रिकेट का नया गढ़ लखनऊ बनता दिख रहा है।
दरअसल लखनऊ का अटल इकाना स्टेडियम उच्चस्तरीय सुविधाएं और शानदार आउटफील्ड की वजह से न सिर्फ भारत बल्कि पूरे विश्व में अपनी अलग पहचान बना चुका है।
हालांकि यहां पर भारत और वेस्टइंडीज के बीच टी-20 का मुकाबला खेला जा चुका है। इसके आलावा अफगान टीम ने इसे अपना घरेलू मैदान बनाया था और यहां पर अफगानिस्तान बनाम वेस्टइंडीज के बीच सीरीज का आयोजन किया जा चुका है। इतना ही नहीं भारत और दक्षिण अफ्रीका का मुकाबला भी खेला जा चुका है।
इसी साल जनवरी में भारत-न्यूजीलैंड टी-20 मैच और उससे पहले भारत-श्रीलंका टी-20 मैच खेला गया था। इसके अलावा भारत और दक्षिण अफ्रीका की महिला टीमों के बीच भी इसी साल सीरीज खेली गई थी। लखनऊ के केडी सिंह बाबू स्टेडियम में श्रीलंका के खिलाफ जनवरी 1994 में आखिरी टेस्ट मैच खेला गया था। कहा जा रहा है कि आने वाले समय में इकाना में आईपीएल के मैचों का भी आयोजन हो सकता है।
- विश्व कप क्रिकेट 2023 के तहत लखनऊ में खेले जाने वाले मुकाबले
- 13 अक्टूबर ऑस्ट्रेलिया विरुद्ध दक्षिण अफ्रीका
- 16 अक्टूबर ऑस्ट्रेलिया विरुद्ध क्वालीफायर 2
- 21 अक्टूबर क्वालीफायर1 विरुद्ध क्वालीफायर 2
- 29 अक्टूबर भारत विरुद्ध इंग्लैंड
- 3 नवंबर को अफगानिस्तान विरुद्ध क्वालीफायर वन