जुबिली स्पेशल डेस्क
मौजूदा वक्त में मणिपुर जल रहा है और यहां पर 2 महीने से हिंसा से हो रही है। दूसरी ओर पुलिस और सुरक्षा बलों ने अब एक्शन लेना शुरू कर दिया है।
सुरक्षाबलों ने पिछले 24 घंटे में अपना एक्शन और तेज करते हुए हिंसा प्रभावित मणिपुर के विभिन्न जिलों में उग्रवादियों द्वारा बनाए गए 12 बंकरों को नष्ट कर दिया।
इस पूरे मामले पर मणिपुर पुलिस एक बयान जारी करते हुए बताया है कि राज्य पुलिस और केंद्रीय बलों ने तमेंगलोंग, इंफाल पूर्व, बिष्णुपुर, कांगपोकपी, चुराचांदपुर और काकचिंग जिलों में सर्च ऑपरेशन चलाया। इस दौरान 12 बंकर्स को खत्म कर दिया है।
इसके आलावा सर्च ऑपरेशन के दौरान पुलिस को साहुमफाई गांव में एक धान के खेत में तीन 51 मिमी मोर्टार गोले, तीन 84 मिमी मोर्टार और आईईडी पाए गए। इसके बाद आनन-फानन में बम निरोधक टीम ने बेहद सावधानी से आईईडी को भी नष्ट किया है।
पुलिस दावा कर रही है उसने कुछ इलाकों में स्थिति को पूरी तरह से नियत्रण कर लिया है लेकिन कुछ इलाकों में स्थिति तनावपूर्ण है और पुलिस और सुरक्षबल उन इलाकों में शान्ति बहाल करने की पूरी कोशिश कर रही है। हालांकि कुछ स्थानों पर अब भी छिटपुट हिंसा देखने को मिल रही है।
पुलिस ने कर्फ्यू उल्लंघन,घरों में चोरी, आगजनी के मामलों में पुलिस ने कड़ा एक्शन लिया है और 135 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं केंद्र सरकार भी पूरी स्थिति पर अपनी पैनी नजर रखी हुई है। राज्य के कई शहरों में फ्लैग मार्च, घेराबंदी और तलाशी अभियान जारी है।