जुबिली स्पेशल डेस्क
नई दिल्ली। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का क्रेज न सिर्फ भारत में है बल्कि पूरी दुनिया में देखने को मिल रहा है। पीएम मोदी अमेरिका में है लेकिन उनको लेकर वहां पर क्रेज देखते ही बनता है।
अमेरिका भी मोदी के स्वागत में कोई कसर नहीं छोड़ रहा है। पीएम मोदी को लेकर वहां के स्थानीय लोगों में भी खूब उत्साह देखने को मिल रहा है। आलम तो ये हैं कि पीएम के भाषण के दौरान जमकर तालियां गूंजती रहीं और ऐसा लग रहा था कि मोदी अमेरिका में नहीं बल्कि भारत में भाषण दे रहे हैं।
अमेरिकी सांसदों ने पीएम मोदी के साथ सेल्फी लेने से लेकर ऑटोग्राफ के लिए लंबी कतार ये बताने के लिए काफी है वो न सिर्फ भारत बल्कि पूरी दुनिया में कितने मशहूर है। पीएम मोदी के भाषण का खड़े होकर स्वागत भी किया। करीब एक घंटे के संबोधन में सांसदों को उत्सुकता के साथ सुनते देखा गया।
इतना ही नहीं सदन में पीएम मोदी को 12 बार सांसदों की तरफ से स्टैंडिंग ओवेशन मिला। इसके आलावा दो ऐसे अवसर भी आये जब गैलरी में मौजूद भारतीय अमेरिकी समुदाय ने अलग से खड़े होकर उनका अभिनंदन किया। वहीं 14 बार पीएम मोदी को स्टैंडिंग ओवेशन मिला जो अपने आप बड़ी बात है।
पीएम ने प्रतिनिधि सभा के अध्यक्ष केविन मैक्कार्थी की संयुक्त सत्र संबोधन पुस्तिका पर हस्ताक्षर भी किए। पीएम मोदी का लोकप्रियता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि उनका भाषण खत्म होने के बाद सांसदों के बीच पीएम मोदी का ऑटोग्राफ लेने की होड़ देखने को मिली।
पीएम ने जब अपनी स्पीच खत्म की तो सांसदों और भारतीय समुदाय के लोगों ने तालियां बजाकर स्वागत किया। इसके बाद सेल्फी और आटोग्राफ लेने की होड़ मच गई। इस दौरान ‘भारत माता की जय’ और ‘वंदे मातरम’ के नारे भी खूब लगे।