Wednesday - 30 October 2024 - 3:38 AM

टाइटैनिक दिखाने गई पनडुब्बी का मलबा समुद्र तल पर मिला, सभी 5 लोगों…

जुबिली न्यूज डेस्क

मशहूर जहाज टाइटैनिक का मलबा देखने के लिए गहरे समुद्र में एक पनडुब्बी में उतरे 5 लोगों की मौत होने की बात अब तय मान ली गई है. अमेरिका के एक वरिष्ठ कोस्ट गार्ड ऑफिसर ने गुरुवार को कहा कि एक लापता पनडुब्बी टाइटन में सवार पांच लोगों की एक विनाशकारी घटना में मृत्यु हो गई.

टाइटैनिक देखने के लिए गहरे समुद्र में उतरे इन लोगों के खोज के लिए चलाए जा रहे विशाल अभियान को भी बंद कर दिया गया है. अमेरिका की एक कंपनी ओशनगेट एक्सपीडिशन अपनी पनडुब्बी में 1912 में पहली ही समुद्र यात्रा में बर्फ की विशाल चट्टान से टकराकर डूबने वाले टाइटैनिक के मलबे को दिखाने का काम करती है.

अमेरिकी कोस्ट गार्ड के रियर एडमिरल जॉन माउगर ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि एक कनाडाई जहाज पर तैनात एक मानव रहित गहरे समुद्र के रोबोट ने गुरुवार की सुबह पनडुब्बी के मलबे की खोज की. जो करीब एक सदी पहले डूबे जहाज टाइटैनिक के मलबे से लगभग 1,600 फीट (488 मीटर) दूर और सतह से 2-1/2 मील (4 किमी) नीचे था.

गौरतलब है कि कई देशों की बचाव टीमों ने अमेरिका की ओशनगेट एक्सपीडिशन द्वारा संचालित 22-फुट (6.7-मीटर) की पनडुब्बी टाइटन के किसी भी संकेत को खोजने के लिए विमानों और जहाजों के साथ हजारों वर्ग मील खुले समुद्र में कई दिन बिताए.

ये भी पढ़ें-PM मोदी फिर बने दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेता, बाइडन को छोड़ा पीछे

रविवार की सुबह इस पनडुब्बी टाइटन का अपने सहायक जहाज से लगभग एक घंटे 45 मिनट बाद संपर्क टूट गया था. जहाज पर सवार पांच लोगों में ब्रिटिश अरबपति और खोजकर्ता हामिश हार्डिंग (58), पाकिस्तान में जन्मे 48 वर्षीय व्यवसायी शहजादा दाऊद और उनके 19 वर्षीय बेटे सुलेमान, फ्रांसीसी समुद्र विज्ञानी और टाइटैनिक विशेषज्ञ 77 वर्षीय पॉल-हेनरी नार्जियोलेट और ओशनगेट के अमेरिकी संस्थापक और मुख्य कार्यकारी स्टॉकटन रश शामिल थे, जो पनडुब्बी चला रहे थे. पॉल-हेनरी नार्जियोलेट ने दर्जनों बार टाइटैनिक के मलबे का दौरा किया था. शहजादा दाऊद और उनके 19 वर्षीय बेटे सुलेमान ब्रिटिश नागरिक थे.

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com