जुबिली न्यूज डेस्क
भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इन दिनों अमेरिका की राजकीय यात्रा पर हैं. इसी यात्रा के दौरान गुरुवार को अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन और उनकी पत्नी व फर्स्ट लेडी जिल बिडेन ने उनके लिए राजकीय रात्रिभोज का आयोजन किया है और उन्हें खास आमंत्रित किया है.
इस रात्रिभोज का मेन्यू खास पीएम मोदी के लिए तैयार किया गया जो खास सुर्खियां बटोर रहा है. दरअसल, यूएस फर्स्ट लेडी जिल बाइडन ने अपने गेस्ट शेफ और वाइट हाउस के शेफ के साथ मिलकर यह स्पेशल मेन्यू तैयार किया है जो खास प्रधानमंत्री मोदी को ध्यान में रखकर बनाया गया है.
क्या कहना है फर्स्ट लेडी का
अमेरिका की फर्स्ट लेडी जिल बिडेन ने मीडिया में बताया कि उन्होंने शेफ नीना कर्टिस को वाइट हाउस के कर्मचारियों के साथ काम करने और एक शानदार शाकाहारी मेन्यू बनाने के लिए कहा था. बता दें कि पीएम मोदी शाकाहारी हैं और इस रात्रिभोज में 400 अन्य गेस्ट भी आमंत्रित हैं. हालांकि अन्य गेस्ट के लिए मेन कोर्स में फिश को भी शामिल किया गया है.
थाली में बाजरा परोसना चाहते है
शेफ नीना कर्टिस ने मीडिया को इस मेन्यू के बारे में बताया कि सभी जानते हैं कि प्रधानमंत्री मोदी शाकाहारी हैं. मैंने उनके कुछ पसंदीदा पकवानों के बारे में भी पता किया है. हम उनकी थाली में बाजरा परोसना चाहते थे और उन्हें कुछ ऐसा खिलाना चाहते हैं जिससे वो परिचित हों. उन्होंने बताया कि हम कुछ महीनों से इस मेन्यू पर काम कर रहे थे.
ये भी पढ़ें-बिना ऑयल बनाए कटोरी सैंडविच ढोकला, ये है आसान रेसिपी
क्या होगा मेन्यू में
आइएनए के मुताबिक, पीएम मोदी के लिए तैयार मेनू में मैरिनेटेड मिलेट्स, ग्रिल्ड कॉर्न कर्नेल सलाद, कंप्रेस्ड वॉटरमेलन , टैंगी एवोकैडो सॉस, स्टफ्ड पोर्टोबलो मशरूम, क्रीमी केसर रिसोतो, बाजरा केक, समर स्क्वैश, रोज और इलायची-युक्त स्ट्रॉबेरी शॉर्टकेक आदि को शामिल किया गया है.
ये भी पढ़ें-नास्ते में बनाएं कांजी वड़ा, एक बार खाएंगे तो बार-बार मांगेंगे, ये है रेसिपी