जुबिली न्यूज डेस्क
हैदराबाद: आंध्र प्रदेश में एक युवती ने संबंध बनाने से इनकार किया तो उसे युवक ने खौफनाक सजा दे डाली। आरोपी डिलेवरी एजेंट है जिसे युवती अंकल कहती थी। शरीर पर चाकू से लगातार कई वार करने के बाद गंभीर हालत में युवती को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है।
पीड़िता आरोपी को कहती थी चाचा
बता दे कि ये घटना हैदराबाद के साइबराबाद क्षेत्र की है। 22 वर्षीय युवती को जिस 27 साल के युवक ने चाकू मारा, उसे वह चाचा कहती थी। युवक जोमैटो में डिलेवरी एजेंट है। आरोपी गणेश को शक था कि युवती को किसी और के साथ संबंध है। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है। पुलिस के बयान के मुताबिक, उन्हें हमले की सूचना रात करीब नौ बजे मिली। पुलिस ने कहा कि मौके पर पहुंचने पर उन्होंने गणेश को महिला पर हमला करते देखा। महिला के गले, चेहरे और हाथ में चोटें आई हैं।
ये भी पढ़ें-PM मोदी ने बाइडन को दिए खास तोहफे, जानिए क्या-क्या
स्कूटर पर बैठाकर सुनसान जगह पर ले गया
पुलिस को पीड़िता ने अपनी शिकायत में बताया है कि वह गुंटूर की रहने वाली है। वह एक निजी कंपनी में काम करती है और हॉस्टल में रहती है। उसने कहा कि गणेश को वह अंकल कहती है लेकिन वह उसे प्रपोज करने लगा। पहले जब उसने प्रपोज किया था तो मना कर दिया। मंगलवार को वह उसके हॉस्टल आया और उससे कहा कि उसे उससे बात करने की जरूरत है।
ये भी पढ़ें-गाजियाबाद-लखनऊ में महंगा हुआ पेट्रोल-डीजल, देखें अपने शहर का रेट
आरोपी उसे अपने स्कूटर की पिछली सीट पर बैठाकर एक होटल के पीछे एक जगह पर ले गया। वहां उसने उसे संबंध बनाने का प्रस्वात रखा। युवती ने मना कर दिया। इसके बाद वह उसे भला बुरा कहते हुए बैग से चाकू निकाला और उस पर वार करने लगा। बचाव करने में उसके शरीर पर कई बार उसने चाकू से वार किया।