जुबिली स्पेशल डेस्क
पटना। लोकसभा चुनाव 2024 होना है लेकिन नीतीश कुमार को लगता है कि लोकसभा चुनाव वक्त से पहले भी कराये जा सकते हैं। नीतीश कुमार ने पटना में एक योजना के शिलान्यास के दौरान आशंका जतायी है कि लोकसभा चुनाव 2024 से पहले से कराया जा सकता है।
कार्यक्रम में नीतीश कुमार ने अधिकारियों से काम को जल्दी निपटाने के लिए कहा। नीतीश कुमार ने कहा कि आप लोग तो कह रहे हैं कि जनवरी 2024 तक कर लेंगे, लेकिन हम तो आग्रह करेंगे कि और जल्दी कीजिए। जितना जल्दी होगा उतना ठीक होगा क्योंकि कब चुनाव हो जाए कोई जानता है?
कोई जरूरी है कि अगले ही साल चुनाव होगा? कोई ठिकाना है पहले ही चुनाव हो जाए? इसलिए तेजी से काम कीजिए। वहीं नीतीश कुमार ने अटल बिहारी वाजपेयी सरकार को याद करते हुए कहा कि हम तो अटल बिहारी वाजपेयी की भी सरकार में काम किए हैं।
नीतीश कुमार यहीं नहीं रूके उन्होंने यहां तक कहा कि बहुत अच्छा काम कराया था। देशभर में प्रधानमंत्री ग्राम सडक़ योजना की शुरुआत कराई।
बीजेपी का नाम लिए बिना नीतीश ने कहा कि अब जो आए हैं उन्होंने 60 और 40 का हिसाब कर दिया है। यानी 60 परसेंट केंद्र से मिलेगा एवं 40 फीसद राज्य सरकार देगी और कहलाएगा प्रधानमंत्री ग्राम सडक़ योजना। अगर फैक्ट देखा जाए तो खर्च 50-50 हो गया है।