जुबिली स्पेशल डेस्क
नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव में अब बेहद कम दिन रह गया है। 2024 में होने वाले विधान सभा चुनाव को लेकर बीजेपी से लेकर कांग्रेस ने कमर कस ली है।
इतना ही नहीं पूरा विपक्ष एक होकर चुनावी दंगल में उतरना चाहता है ताकि मोदी को रोका जा सके। इसके लिए विपक्षी एकता को मजबूत करने की कोई कसर नहीं छोड़ी जा रही है। कांग्रेस ने कर्नाटक और हिमाचल में सरकार बनाकर न सिर्फ बीजेपी बल्कि पूरे विपक्ष को संकेत दिया है कि कांग्रेस अभी जिंदा है और मोदी के विजय रथ को कांग्रेस ही रोक सकती है।
इस वजह से 2024 का लोकसभा चुनाव काफी रोचक हो गया है। कांग्रेस अब बीजेपी और मोदी सरकार के खिलाफ जोरदार हमला बोल रही है। कांग्रेस कोई मौका नहीं छोड़ रही है।
सोशल मीडिया पर दोनों दलों के बीच भी घमासान देखने को मिल रहा है।कांग्रेस ने अपने नए हमले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जोरदार हमला बोला है।
है कथा संग्राम की, विश्व के कल्याण की pic.twitter.com/XnskkpnCTr
— Congress (@INCIndia) June 14, 2023
दरअसल मल्लिकाअर्जुन खडग़े के नेतृत्व वाली इस पार्टी ने अपने ट्विटर हैंडल से एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें पीएम मोदी को कलंक बताया है। है कथा संग्राम की, विश्व के कल्याण की नाम से पोस्ट किए गए वीडियो में बीआर चोपड़ा की महाभारत के विजुअल्स दिखाए हैं।
इस वीडियो में पूर्व पीएम जवाहरलाल नेहरू से लेकर महात्मा गांधी, नाथूराम गोडसे और विनायक दामोदर सावरकर दिखाया जा रहा है।
कांग्रेस बताना चाहती है कि उसने देश को क्या-क्या दिया है। महात्मा गांधी का फोटो आता है तो वॉयसओवर में ‘धर्म’ गूंजता है, गोडसे के चित्र पर ‘अधर्म’, सरदार पटेल की फोटो पर ‘आदि’, भगत सिंह की फोटो पर ‘अनंत’, नेहरू पर ‘सत्?य’ और सावरकर पर ‘असत्?य’ सुनाई देता है, आडवाणी की रथयात्रा वाली फोटो पर ‘कलेश’ आता है, नरेंद्र मोदी के चित्र पर ‘कलंक’ जैसे शब्द सुनाई पड़ते हैं।
कुल मिलाकर 2024 के लिए कांग्रेस अभी मंच तैयार कर रही है और बीजेपी को हराने का सपना पाल रही है लेकिन ये अब जनता को तय करना है।