जुबिली स्पेशल डेस्क
बीजेपी और महाराष्ट्र में सीएम एकनाथ शिंदे के बीच अब विवाद देखने को मिल रहा है। दरअसल दोनों के बीच सियासी घमासान तब मच गया जब सीएम एकनाथ शिंदे की शिवसेना की तरफ से जारी एक विज्ञापन सामने आया।
इस विज्ञापन को लेकर महाराष्ट्र में की सियासत में रार देखने को मिल रही है। इस विज्ञापन के सहारे कहा जा रहा है कि
देश में लोगों की पसंद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं तो वहीं राज्य में लोगों की पसंद एकनाथ शिंदे हैं।
बात यही खत्म नहीं हुई आगे दावा किया जा रहा है कि सीएम पद के लिए एकनाथ शिंदे को 26.10 फीसदी लोगों ने अपनी पसंद जबकि देवेंद्र फडणवीस को 23.2 फीसदी लोग ही सीएम के तौर पर देखा जा रहा है।
वहीं इस विज्ञापन के सामने आने के बाद उद्धव ठाकरे की शिवसेना (यूबीटी) के सांसद संजय राउत ने भी बीजेपी और शिंदे पर हमला बोला है। उन्होंने ट्वीट किया, कि यह विज्ञापन करोड़ों रुपए खर्च कर बनाया गया है. एकनाथ शिंदे शिवसेना प्रमुख बालासाहेब ठाकरे को भूल चुके हैं. शिवसेना ने अपना बुलबुला फोड़ दिया है. विज्ञापन में शिवसेना प्रमुख बालासाहेब ठाकरे की तस्वीर कहां है? मोदी शाह से इतना डर?बाकी सर्वे.. फडणवीस आपका पसंदीदा विषय है।
कोट्यावधी रुपये खर्च करून केलेली ही जाहिरातबाजी.या आनंदाच्या क्षणी मा.मू. एकनाथ शिंदे यांना शिवसेना प्रमुख बाळासाहेब ठाकरे यांचा नेमका विसर पडलाय..आम्हीच
शिवसेना हा त्यांचा फुगा फुटला. जाहिरातीत शिवसेना प्रमुख बालासाहेब ठाकरे यांचा फोटो टाकायला यांची तंतरली.
मोदी शहांचे इतके… pic.twitter.com/owsumBeN12— Sanjay Raut (@rautsanjay61) June 13, 2023
महाराष्ट्र सरकार में मंत्री दीपक केसकर ने विज्ञापन को लेकर कहा, “गलती से किसी विज्ञापन में ऐसा हो गया होगा . अगर हम में कोई मतभेद होते तो हम साथ क्यों बैठते। इसमें शिंदे को बड़ा बनाने के बारे में नहीं सोचा गया था। ” इसके साथ ही उन्होंने दावा किया कि 2024 के विधानसभा चुनाव में 180 से शिवसेना BJP गठबंधन जीतेगा।