Tuesday - 29 October 2024 - 4:32 PM

उत्तर प्रदेश में जून में बिजली खपत का टूटा रिकॉर्ड, पावर कॉरपोरेशन ने किया अलर्ट

जुबिली न्यूज डेस्क

प्रदेश में बिजली खपत का रिकॉर्ड टूट गया है। रविवार को 26672 मेगावाट बिजली की खपत हुई है। ऐसे में पावर कॉरपोरेशन ने सभी निगमों को अलर्ट कर दिया है। सब स्टेशनवार समीक्षा करते रहने के निर्देश दिए गए हैं। पावर कॉरपोरेशन के अफसरों का मानना है कि अगले सात दिन अहम होंगे। इस दौरान बिजली खपत 27531 मेगावाट तक पहुंच सकती है। ऐसे में कॉरपोरेशन 28 हजार का लक्ष्य लेकर तैयारी में जुटा है।

प्रदेश में पिछले वर्ष जून में अधिकतम बिजली खपत 26589 मेगावाट तक पहुंची थी। इसी के तहत कॉरपोरेशन ने इस वर्ष के लिए अधिकतम सीमा 27531 निर्धारित किया है, लेकिन जिस गति से खपत का आंकड़ा बढ़ रहा है। उसे देखते हुए 28 हजार की तैयारी की गई है। प्रदेश में बिजली खपत की स्थिति देखी जाए तो हर दिन 100 से 200 मेगावाट के बीच खपत बढ़ रही है।

11 जून को खपत 26672

10 जून को खपत 26131 मेगावाट थी, जो 11 जून को बढ़कर 26672 तक पहुंच गई है। एक तरफ बिजली की मांग बढ़ रही है तो दूसरी उत्तर प्रदेश विद्युत उत्पादन निगम की अनपरा और ललितपुर की एक-एक इकाइयों के ठप होने से 1210 मेगावाट का उत्पादन गिर गया है। उत्पादन और खपत के बीच गैप बढ़ने की वजह से कॉरपोरेशन की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं।

ऐसे में बैकिंग और आयातित बिजली के जरिए काम चलाने का प्रयास किया जा रहा है। प्रदेश को केंद्र से 13219 मेगावाट बिजली मिल रही है। इसे बढ़ाकर 14 हजार तक पहुंचाने की तैयारी है। इसी तरह बैकिंग के जरिए अभी 4869 मेगावाट बिजली मिल रही है, जिसे बढ़ाकर 5500 तक करने की तैयारी है।

ग्रामीण इलाके में लगातार कटौती

यूपी स्टेट लोग डिस्पैच सेंटर की रिपोर्ट में प्रदेश के ग्रामीण इलाके में सिर्फ आठ मिनट की कटौती दिखाई गई है, जबकि हकीकत यह है कि बिजली की मांग बढ़ते ही तीन से छह घंटे की कटौती हो रही है। रविवार को जौनपुर में सुबह आठ बजे से 11 बजे तक कटौती की गई। इसी तरह गोंडा, बहराइच, अंबेडकर नगर, बांदा, कन्नौज सहित अन्य जिलों में भी कटौती का दौर जारी है। विभागीय अफसर इसे लोकल फॉल्ट क नाम देकर अपना गला बचा रहे हैं। ऐसे में सवाल उठ रहा है कि आखिर लोकल फाल्ट के मामले में उपभोक्ताओं की क्या गलती है?

क्या कहते हैं जिम्मेदार

बिजली की खपत लगातार बढ़ रही है। उपभोक्ताओं को निर्बाध रूप से बिजली देने के निर्देश दिए हैं। जहां कटौती की शिकायतें आई हैं, उसकी वजह लोकल फाल्ट है। इसे दूर करने के लिए निरंतर प्रयास किया जा रहा है। हर दिन समीक्षा करके जहां समस्या आ रही है उसे दूर कराया जा रहा है। मांग के अनुसार पर्याप्त बिजली का इंतजाम किया जा रहा है।

ये भी पढ़ें-बृजभूषण सिंह का ऐलान, 2024 में कैसरगंज से ही लड़ूंगा लोकसभा चुनाव

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com