Wednesday - 30 October 2024 - 3:55 AM

खतरनाक बिपरजॉय चक्रवाती तूफान देने वाला है दस्तक

जुबिली स्पेशल डेस्क

नई दिल्ली। चक्रवाती तूफान बिपरजॉय का खतरा लगातार बढ़ रहा है। मौसम विभाग की माने तो ये पूर्व-मध्य अरब सागर के ऊपर 5 किमी प्रति घंटे की गति के साथ उत्तर की ओर बढ़ रहा है।

ऐसे में लोगों से एलर्ट रहने के लिए कहा गया है। भारत मौसम विज्ञान विभाग ने रविवार को कहा कि अगले 6 घंटों के दौरान अत्याधिक गंभीर चक्रवाती तूफान के रूप में इसके और तेज होने की संभावना है।

आईएमडी की माने तो चक्रवात “बिपरजॉय” के लगभग उत्तर की ओर बढऩे और 15 जून को एक बहुत ही गंभीर चक्रवाती तूफान के रूप में पाकिस्तान और आस-पास के सौराष्ट्र-कच्छ तटों तक पहुंचने के आसार है। वहीं कराची पोर्ट ट्रस्ट (केपीटी) ने ‘रेड अलर्ट’ जारी किया है।

बताया जा रहा है कि रेड अलर्ट तब जारी किया गया जब पूर्व-मध्य अरब सागर के ऊपर चक्रवात बिपरजॉय अपनी तीव्रता बनाए हुए है। वहीं पाकिस्तानी मीडिया की माने तो महानगर के दक्षिण में लगभग 900 किलोमीटर दूर होने का अनुमान था। इतना ही नहीं केपीटी ने एक बयान में कहा कि शिपिंग गतिविधियां निलंबित रहेंगी।

ट्रस्ट ने घोषणा की कि 25 समुद्री मील से ऊपर तेज हवाओं के मामले में शिपिंग गतिविधियां निलंबित रहेंगी। इस वजह से मालवाहक जहाजों की आवाजाही फिलहाल निलंबित रहेगी।

कराची पोर्ट ट्रस्ट ने जहाजों से संपर्क करने के लिए दो आपातकालीन फ्रीक्वेंसी भी जारी की हैं। इसमें बताया गया है कि ‘तूफान के प्रभाव को देखते हुए रात के समय जहाजों की आवाजाही निलंबित रहेगी। ‘ ट्रस्ट ने अधिकारियों को हार्बर क्राफ्ट को चौकी में सुरक्षित स्थान पर शिफ्ट करने का भी निर्देश दिया।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com