जुबिली स्पेशल डेस्क
लखनऊ। यूपी की राजधानी लखनऊ से एक अनोखा मामला सामने आया है। जिसे जानकर आपके होश उड़ जाएंगे। आज तक आपने बिजली चोरी का मामला सुना होगा लेकिन यहां तो कुछ अलग ही मामला देखने को मिला है।
दरअसल इस वक्त प्रचंड गर्मी से पूरा प्रदेश जूझ रहा है।
इतना ही गर्मी ज्यादा हो रही है और बिजली की खपत भी बढ़ गई है। इस वजह से कई शहरों में बिजली भी खूब जा रही है। लोग अपने घरों मेंकूलर और एसी भी खूब चला रहे जबकि वोल्टेज इतना कम हो जाता है कि लोग बेहाल हो गए है। वहीं बिजली चुराने की घटना लखनऊ में खूब देखने को मिल रही है।
पुराने लखनऊ के कई इलाकों में चोरी से बिजली चलाने का मामला लगातार देखने को मिल रहा है। हालांकि अब बिजली चोरी करने वालों की खैर नहीं है क्योंकि योगीराज में ड्रोन से बिजली चुराने वालों के खिलाफ बड़ा अभियान चलाया जा रहा है। हम आपको बताते हैै कि यूपी में कटियाबाजी के कलाकारों के कारनामे और उन्हें कैसे पकड़ रहे हैं बिजली विभाग के कर्मचारी।
पुराने लखनऊ और अन्य मुहल्लों में देखने में आया है कि लोग आसानी से बिजली के खंभे से बिजली चोरी कर लेते हैं। कुछ लोग बेहद आसानी से कटिया डालकर बिजली चुरा रहे थे लेकिन एक बेहद चौंकाने वाला मामला सामने आया जब एक शख्स छत पर लेटकर सूर्यनमस्कार करने का नाटक कर रहा था लेकिन असल में वो बिजली के खंभे से खींचकर निकाल रहे हैं, जिसके जरिए ये कटिया डालकर बिजली चुरा रहे थे।
लखनऊ में बिजली चोर पकड़ने के लिए विभाग ने ड्रोन कैमरे उड़ाए…
ड्रोन कैमरे में क़ैद हुआ कटियामार… pic.twitter.com/nzvBy3CVZa
— आदित्य तिवारी / Aditya Tiwari (@aditytiwarilive) June 8, 2023
उन्होंने सफेद चप्पल, सफेद पायजामा और छेददार सफेद बनियान पहन रखी थी लेकिन इसकी आड़ में कटिया डालकर बिजली चुरा रहे थे।
सोशल मीडिया पर उनका ये वीडियो भी काफी तेजी से वायरल हो रहा है। यूपी के लखनऊ में इन कंटियाबाज को अंदेशा नहीं था कि इस बार बिजली विभाग वाले कटियाबाजों पर अपनी पैनी नजर बनाये हुआ है और वो भी
ड्रोन कैमरे से इनकी चोरी को पकड़ा जा रहा है। सोशल मीडिया पर इनकी तस्वीरें भी तेजी से वायरल हो रही है।