जुबिली न्यूज डेस्क
दिल्ली के वैशाली कॉलोनी स्थित न्यू बॉर्न चाइल्ड नाम के अस्पताल में आग लगने की खबर से हड़कंप मच गया. सूचना पाकर दिल्ली के फायर विभाग के कर्मचारियों ने अपनी जान पर खेल कर 20 नवजात मासूमों की जिंदगी बचाने का मामला सामने आया है.
बताया जा रहा है कि दिल्ली के वैशाली कॉलोनी स्थित न्यू बॉर्न चाइल्ड नाम के अस्पताल में आग लगने की सूचना मिलते ही फायर डिर्पाटमेंट की गाड़ियां मौके पर पहुंची. इसके बाद फायर विभाग के कर्मचारियों ने अस्पताल के अंदर जाकर एक-एक कर सभी 20 नवजात शिशुओं को बाहर निकाला.
प्राप्त जानकारी के अनुसार, दमकल विभाग की 9 गाड़ियों ने आग पर काबू पाया. यह मामला शुक्रवार सुबह करीब डेढ़ बजे तड़के का है. जिस भी शख्स को दमकल विभाग के कर्मचारियों के बहादुरी के बारे में पता चला वह उनके हौसलों को सलाम कर रहा है. वहीं नवजातों के माता-पिता भी दमकल विभाग का शुक्रिया अदा कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें-WTC फाइनल : विराट, रोहित और पुजारा सब फेल… ऑस्ट्रेलिया मजबूत
फायर विभाग के अनुसार, आग बिल्डिंग के बेसमेंट की दुकानों से लगी जो फर्नीचर आदि की थी. बेसमेंट में 180 सक्वायर यार्ड है. इस बिल्डिंग में बेसमेंट, ग्राउंड के अलावा तीन मंजिला है. अस्पताल पहली मंजिल पर है. सूचना मिलने के बाद फायर विभाग की गाड़ियां मौके पर पहुंच गई और कुल 20 नवजात शिशुओं को बचाया गया है.
बताया जा रहा है कि बचाए गए 20 नवजातों में से 13 को आर्य अस्पताल जनकपुरी में भर्ती कराया गया है. 2 को द्वारका मोड़ नवजात शिशु अस्पताल में भर्ती कराया गया है. 2 नवजातों को जेके अस्पताल जनकपुरी में, 3 नवजात शिशु को वैशाली के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है कि कुछ नवजातों को अस्पताल से छुट्टी मिल गई है.