- प्रथम श्री राजेश सिंह मेमोरियल अंडर-19 क्रिकेट टूर्नामेंट
लखनऊ । मैन ऑफ द मैच कुशाग्र सिंह (114 रन, 4 विकेट) के आलराउंड प्रदर्शन से गुरु गोविंद सिंह स्पोर्ट्स कॉलेज लखनऊ ने प्रथम श्री राजेश सिंह मेमोरियल अंडर-19 क्रिकेट टूनार्मेंट में इंटरनेशनल स्पोर्ट्स क्लब को 78 रन से पराजित किया।
आरआर क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए मैच में गुरु गोविंद सिंह स्पोर्ट्स कॉलेज लखनऊ ने निर्धारित 40 ओवर में 2 विकेट पर 240 रन का स्कोर बनाया।
सलामी बल्लेबाज कुशाग्र सिंह ने 110 गेंदों पर 8 चौके व 5 छक्के से 114 रन की शतकीय पारी खेली। अतुल विश्वकर्मा ने 89 गेंदों पर 8 चौकों से नाबाद 72 रन बनाए।
जवाब में इंटरनेशनल स्पोर्ट्स क्लब की टीम 34.1 ओवर में 162 रन ही बना सकी। सलामी बल्लेबाज अदवित्य दुबे ने 33 गेंदों पर 5 चौके व 4 छक्के से 48 रन बनाए। उसके बाद टीम की पारी लड़खड़ा गयी। हालांकि निचले क्रम में सोहैल अख्तर ने 76 गेंदों पर 12 चौके व दो छक्के से नाबाद 70 रन बनाए लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके।
गुरु गोविंद सिंह स्पोर्ट्स कॉलेज लखनऊ से कुशाग्र सिंह ने 8 ओवर में 3 मेडन के साथ 30 रन देकर चार विकेट हासिल किए। अभिषेक राय व अतुल विश्वकर्मा को 2-2 विकेट मिले।