जुबिली स्पेशल डेस्क
पाकिस्तान में सियासी उठापटक का दौर चल रहा है। जब से इमरान खान को गिरफ्तार किया गया था तब से वहां पर हिंसा का दौर शुरू हो गया था । उधर पाकिस्तान में पूर्व पीएम इमरान खान के साथ उनकी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) पार्टी के 80 सदस्यों को नो फ्लाई लिस्ट में शामिल कर दिया था। इसके साथ ही इमरान खान की पत्नी बुशरा बीबी के भी देश छोडक़र कही नहीं जा सकती है।
अब इमरान खान को लेकर एक और बड़ी जानकारी सामने आ रही है। इस जानकारी ने इमरान खान की और परेशानियों को बढ़ा सकता है। दरअसल इमरान खान पर अब एंटी-टेररिज्म कानून के तहत केस दर्ज किया गया है। ये मामला सुप्रीम कोर्ट के एक वकील की हत्या से जुड़ा है।
बताया जा रहा है कि शहीद जमीनल कक्कड़ पुलिस थाने में दर्ज एफआईआर में इमरान खान का भी नाम है। ऐसे में एक बार फिर नई परेशानियों में इमरान खान पड़ सकते हैं। अब्दुल रज्जाक के बेटे सिराज अहमद ने मंगलवार को अपने पिता की हत्या के मामले में एफआईआर दर्ज करवाई है। सिराज ने आरोप लगाया है कि इमरान खान के इशारे पर उनके पिता की हत्या की गई। इमरान खानके खिलाफ 100 से ज्यादा मामले दर्ज हो चुके हैं।