लालगंज रायबरेली। राज्य स्तरीय वूशु प्रतियोगिता के लिए रायबरेली जिले की टीम का चयन किया गया इस चयन प्रतियोगिता में जिले के 8 क्लबों से 90 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया चयनित खिलाड़ियों की घोषणा रायबरेली वूशु संघ की सचिव पूनम यादव ने किया।
जिला वूशु संघ के अध्यक्ष अताउर रहमान ने जानकारी में बताया की 15 से 18 जून तक उत्तर प्रदेश वूशु एसोसिएशन के द्वारा गॉडविन पब्लिक स्कूल मेरठ के खेलो इण्डिया वूशु सेन्टर में राज्य स्तरीय वूशु प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है।
जिसमे रायबरेली की टीम भी प्रतिभाग करेगी जिले की टीम का चयन आज कस्बे के डाo रिज़वी मेमोरियल पब्लिक स्कूल में किया गया इस चयन प्रतियोगिता में सब जूनियर के10 बालक 10 बालिका खिलाड़ियों तथा जूनियर के 4 बालक और 4 बालिका खिलाड़ियों का चयन किया गया यह सभी चयनित खिलाड़ी रायबरेली जिले की ओर से राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगे।
जिले की टीम में सब जूनियर बालिका में 21किलो में आराध्या 24 किलो में महिमा सोनकर 30 किलो में इशिका 33 किलो में परी 36 किलो में वान्या शर्मा 36 किलो में दिव्या रानी 42 किलो में दिव्या कुमारी 45 किलो में पूर्णिमा पटेल 52 किलो में मैत्री शर्मा 56 किलो में आदिति ज्योति सब जूनियर बालक में 21 किलो भार वर्ग में अभ्युदय तिवारी 24 किलो में प्रिंस 27 किलो में अविनाश 33 किलो में अब्दुल्ला अलवेज 39 किलो में दीपक कुमार यादव 42 में रवी सिंह 45 में शौर्य जितेंद्र जादव 48 में सुयश शुक्ला 56 अमित मीना 60 किलो भार वर्ग में अर्पित कुमार का चयन हुआ वही जूनियर बालिका 45 किलो भार वर्ग में निमिषा यादव 48 किलो में मानसी 52 किलो में आयुषी गुप्ता 60 किलो में दीक्षा जितेंद्र जादव का तथा जूनियर बालक में 45 किलो में विनायक सोनी 52 किलो में अमन यादव 56 किलो में विपिन यादव यूथ 56 किलो में डी अभय कुमार का चयन किया गया। टीम कोच डिम्पी तिवारी टीम मैनेजर अखण्ड दीप सोनकर को बनाया गया।