लखनऊ। ऑक्सफोर्ड ताइक्वांडो अकादमी के खिलाड़ियों ने अंतर जिला ताइक्वांडो प्रतियोगिता में लखनऊ जिले टीम का प्रतिनिधित्व करते हुए 3 स्वर्ण सहित 7 पदक जीतकर दबदबा कायम किया।
कानपुर बार संघ के इंडोर हाल में गत गत 3 से 4 जून तक आयोजित चैंपियनशिप में इन खिलाड़ियों ने 3 स्वर्ण, 4 रजत पदक सहित 7 पदक जीते। यह सभी खिलाड़ी लखनऊ में कोच आकांक्षा विश्वकर्मा से प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं। यह जानकारी निदेशक व मुख्य प्रशिक्षक अतुल यादव ( निदेशक ऑक्सफोर्ड ताइक्वांडो अकादमी) ने दी।
पदक विजेता इस प्रकार हैं:-
- क्योरगी इवेंट
- स्वर्ण : अभय शर्मा (सब जूनियर, 31 किग्रा भार वर्ग)
- पूमसे इवेंट
- स्वर्ण : कामिनी गौतम (जूनियर), अभय शर्मा ( सब जूनियर), दिव्यांशी गौतम (जूनियर),
- रजत : खुशी शंखवार (जूनियर), अणर्व तिवारी ( सब जूनियर), आयुष साहनी ( सब जूनियर)।