पीसीए के सचिव व आयोजन सचिव आनंद किशोर पाण्डेय के अनुसार साइकिलिंग को प्रोत्साहित करने के लिए आयोजित इस रैली में प्रतिभाग नि:शुल्क है जिसके प्रतिभागी 25 किमी की दूरी तय करेंगे। उन्होंने आगे कहा कि सड़क सुरक्षा के प्रति जागरुकता लाने और लखनऊ शहर में साइक्लिंग को सुरक्षित बनाने की अपील भी इस रैली के माध्यम से की जाएगी।
इस साइकिल रैली में 18 साल से ऊपर के सभी प्रतिभागी भाग ले सकते है। इसके साथ ही रैली में सुरक्षा की दृष्टि से हेलमेट पहनना अनिवार्य रहेगा। इस रैली को सुबह 5 बजे 1090 चौराहे से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया जाएगा। यहां से सभी प्रतिभागी जी-20 रोड होते से अर्जुनगंज होते हुए सोमनाथ द्वार होते हुए केडी सिंह बाबू स्टेडियम पर पहुंचेंगे।