जुबिली स्पेशल डेस्क
लखनऊ। इकाना स्टेडियम की पिच को सही करने का काम तेजी से चल रहा है ताकि विश्व कप की मेजबानी यहां पर हो सके। इंटरनेशनल मैच और उसके बाद आईपीएल मैच में इकाना की पिच का बर्ताव बेहद खराब रहा था।
इसके बाद इकाना की पिच पर कई तरह के सवाल भी उठ रहे थे। इतना ही नहीं यहां तक कहा जा रहा था कि यहां पर भविष्य में कोई इंटरनेशन मैच नहीं कराया जायेगा लेकिन बीसीसीआई ने इकाना स्टेडियम को लेकर कोई और फैसला लिया है। जानकारी मिल रही है कि इकाना स्टेडियम की पिच अगर ठीक कर लिया जाता है तो यहां पर मैच कराने का रास्ता साफ हो सकता है।
हाल में इकाना स्टेडियम का एक वायरल वीडियो सामने आया जहां पर पिच को खोदा जा रहा है और फिर से तैयार किया जा रहा है। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है पिच को खोदा गया है और चारों तरफ पानी है। एक पूरा स्कावर खोद दिया गया है और फिर से पूरा विकेट तैयार किया जा रहा है।
जुबिली पोस्ट पिछले काफी समय से इकाना स्टेडियम की पिच को कई खुलासे अपनी रिपोर्ट में किये हैं। इसके आलावा हमने आपको सबसे पहले बताया था कि पिच को लेकर मची रार ने यूपीसीए और इकाना स्टेडियम की नींद उड़ गई थी। पिच को सही करने के लिए पिच क्यूरेटर तक बदल दिए गए लेकिन हासिल कुछ नहीं हुआ।
अब एक बार फिर इकाना स्टेडियम की पिच को सही किया जा रहा है। इस साल के अंत में होने वाले विश्व कप कप से पहले इकाना की पिच का पूरा स्कावर खोद दिया गया है। उम्मीद की जा रही है विश्व कप से पहले पूरी पिच को सही कर लिया जायेगा। उधर बीसीसीआई का पूरा कुनबा अहमदाबाद में मौजूद है और उम्मीद की जा रही है विश्व कप की मेजबानी को लेकर कोई फैसला आ सकता है।
इसको लेकर बीसीसीआई के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला का बयान भी सामने आ रहा है। उन्होंने पूरे आत्मविश्वास के साथ कहा है कि विश्व कप से पहले इकाना की पिच का पूरा स्कावर सही कर लिया जायेगा। राजीव शुक्ला ने मीडिया से कहा कि आराम से इकाना की पिच का पूरा स्कावर सही कर लिया जायेगा। उन्होंने साथ में ये भी बताया कि इकाना की पिच को कई क्यूरेटरों की राय ली जा रही ताकि विश्व कप के लिए एक अच्छी पिच तैयार की जा सके।
उन्होंने आगे कहा कि पूरे स्कावर को खोदा गया है और हमारे पास शुरुआत के लिए लाल मिट्टी के विकेट होंगे। इस बार बहुत ज्यादा प्रयोग नहीं करना चाहते हैं और 9 पिचें स्क्वायर पर रखी जाएंगी।
हम विशेषज्ञ बीसीसीआई क्यूरेटर के नियमित संपर्क में हैं जो पूरे ऑपरेशन में हमारी सहायता कर रहे हैं। अनुभवी क्यूरेटर तपोश चटर्जी भी पूरी प्रक्रिया को देख रहे हैं।
विश्व कप अभी दूर है लेकिन हमारा लक्ष्य उससे पहले इसे अच्छी तरह से तैयार करने का है। इसके बाद अंतरराष्ट्रीय खेलों से पहले सतह का परीक्षण करने के लिए पर्याप्त समय मिल जाएगा।
बता दे कि इकाना स्टेडियम की पिच पर लगातार सवाल उठ रहा है। जिस 22 गज की पट्टी पर भारत और न्यूजीलैण्ड के बीच ट्वेंटी-20 मुकाबला हुआ था उसी पिच को लेकर तमाम तरह के सवाल उठ रहे थे। इसके बाद यहां पर आईपीएल का मुकाबला खेला गया है तो भी पिच में कोई सुधार नहीं हो सका।
यहां पर आईपीएल के सात मुकाबले खेले गए है लेकिन एक भी मैच में दो सौ का स्कोर नहीं बन सका। इतना ही नहीं आखिरी मैच में थोड़े हालात सही थे।
मुंबई और लखनऊ के बीच खेले गए मुकाबले में लखनऊने तीन विकेट पर 177 रन बनाये जबकि मुंबई की टीम पांच विकेट पर 172 रन ही बना सकी। हालांकि इस मुकाबले में चौके-छक्के देखने को खूब मिले थे। इस मुकाबले कुल 20 छक्के लगे थे और दर्शकों का भरपूर मनोरंजन हुआ था लेकिन इसके बावजूद पिच पर सवाल उठ रहा था और विश्व कप की मेजबानी को लेकर भी बड़ा सस्पेंस भी बन गया था।