जुबिली न्यूज डेस्क
लखनऊ. भोजपुरी एक्ट्रेस अकांक्षा दुबे की मौत मामले में बड़ा खुलासा हुआ है. अकांक्षा की कपड़े, वेजाइनल एंड स्वेब जांच के लिए भेजे सैंपलों की रिपोर्ट आ गई है. कपड़ों की जांच रिपोर्ट में बड़ी बात सामने आई है. अकांक्षा कपड़ों में स्पर्म मिला है. ऐसे में माना जा सकता है कि मौत से पहले अकांक्षा दुबे के साथ शारीरिक संबंध बनाए गए थे. जांच के बाद अब पुलिस समर सहित अन्य आरोपियों के डीएनए की जांच करवाएगी.
जानकारी के अनुसार, भदोही जिले के चौरी थाना क्षेत्र के वरदहां की रहने वाली अकांक्षा दुबे सारनाथ में एक होटल के कमरे में 26 मार्च 2023 को मृत मिली थीं. तीन डॉक्टरों के पैनल ने अकांक्षा के शव का पोस्टमार्टम किया था. बाद में आकांक्षा का बिसरा, कपड़े, वेजाइनल एंड एनल स्वाब पैथोलॉजिकल और फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा गया था. अब कपड़ों की जांच रिपोर्ट आ गई है.
ये भी पढ़ें-परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा की शादी डेट आई सामने, जानें कब
दो आरोपियों की गिरफ्तार
मामले में समर और संजय पर आकांक्षा को आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला सारनाथ थाने में दर्ज किया गया था. दोनों फिलहाल जेल में हैं. जब घटना हुई थी, उससे पहले अकांक्षा अरुण की निजी पार्टी से होकर लौटी थी। इसलिए सभी चारों लोगों की डीएनए प्रोफाइलिंग का निर्णय लिया गया है. इसकी रिपोर्ट मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें-RJD ऑफिस में महागठबंधन की बैठक, बिहार में कुछ ‘बड़ा’ होनेवाला है!
कमरे से मिली थीं शराब की बोतलें
अकांक्षा के मौत के बाद पुलिस को कमरे से खुली शराब की बोतलें भी मिली थीं. अकांक्षा दुबे की मां मधु दुबे ने सिंगर समर सिंह और उनके भाई पर अपनी बेटी की हत्या करने का आरोप लगाया था. आरोप लगाया था कि समर सिंह के भाई संजय सिंह ने 21 मार्च को अकांक्षा को जान से मारने की धमकी दी थी. इसके चार दिन बाद ही आकांक्षा का शव फंदे से लटकता मिला.
ये भी पढ़ें-मलाइका अरोड़ा ने अर्जुन कपूर की ऐसी फोटो की शेयर मचा बवाल, पड़ रही गालिया