जुबिली न्यूज डेस्क
दिवंगत पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या को आज पूरा 1 साल हो चुका है. आज के ही दिन पिछले साल मानसा के गांव जवारके में करीब 5:30 बजे गैंगस्टर गोल्डी बराड़ और गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के गैंग के शार्प शूटरों ने गोलियां मारकर सिद्धू मूसेवाल की हत्या की थी.
पहली बरसी पर गांव को सिद्दू मूसेवाला के पोस्टरों से सजाया गया है और सहज पाठ के भोग डालकर पूरे गांव में ठंडे पानी की छबील भी लगाई जाएगी. गायक का गांव मूसा और श्मशान घाट उनके प्रशंसकों के लिए यादगार बन गया है. श्मशान घाट के पास मूसेवाला के पोस्टर और टी-शर्ट की दुकानें सजी हुई हैं.
‘इंसाफ दो मार्च’ भी निकाला जाएगा
शाम को मानसा के गुरुद्वारा सिंह सभा से लेकर बस स्टैंड तक ‘इंसाफ दो मार्च’ भी निकाला जाएगा. इस पूरे मामले में पुलिस ने 35 आरोपियों को नामजद किया था, जिसमें से चार आरोपियों की मौत हो चुकी है, जबकि 4 विदेश में बैठे हैं, जिसमें पुलिस का दावा है कि जल्दी ही उनको भारत लाने के लिए प्रयास जारी है. विदेश में बैठे सिद्धू की मौत के गुनहगार गैंगस्टर गोल्डी बराड़ और गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के भाई गैंगस्टर अनमोल बिश्नोई सचिन थापन लिपिन नेहरा को काबू करने के प्रयास लगातार जारी हैं जो पुलिस दावा कर रही है.
ये भी पढ़ें-ऑटो रिक्शा चलाकर बेटों को बनाया हॉकी स्टार
क्या कहते हैं मूसेवाला के पिता
गायक के पिता बलकौर सिंह ने कहा कि यह हत्या गैंगस्टरों का काम नहीं है बल्कि उन लोगों का है जिन्हें मूसेवाला की हत्या से फायदा होता.पंजाबी संगीत उद्योग इसमें शामिल है. गैंगस्टर म्यूजिक इंडस्ट्री के लोगों के साथ मिलकर रंगदारी गैंग चला रहे हैं. हमने व्यक्तियों के खिलाफ सबूत दिए लेकिन पुलिस ने जांच को केवल गैंगस्टरों तक सीमित कर दिया है.
ये भी पढ़ें-इन राज्यों में बिगड़ेगा मौसम, आंधी तूफान गरज के साथ बारिश,अलर्ट जारी
मां फूट-फूटकर लगी रोने
मूसेवाला की पहली पुण्यतिथि की पूर्व संध्या पर उनकी माता चरण कौर रविवार को जवाहर के गांव में उस जगह पर गोली के निशान देखकर फूट-फूट कर रो पड़ीं, जहां उनके बेटे की गोली मारकर हत्या की गई थी. वह जवाहर के गांव के निवासियों द्वारा मारे गए गायक की याद में आयोजित पाठ में शामिल हुईं.उन्होंने कहा कि गोलियों के ये निशान मुझे उस क्रूरता की याद दिलाते हैं जिसका मेरे बेटे ने सामना किया था.